जांजगीर चांपा: बिलासपुर रेंज के आईजी रतनलाल डांगी योगा गुरू बने. उन्होंने आज सुबह जांजगीर पुलिस लाइन में योगाभ्यास कराया. पुलिस जवानों के साथ एसपी और सभी अधिकारियों ने योगा किया. रतनलाल डांगी ने योगा को लेकर कहा कि इसे करने से शरीर चुस्त दुरुस्त और निरोगी रहता है. इसलिए योगा को हर दिन करें.
![IG Ratanlal Dangi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13656144_gwl.jpeg)
अपडेट जारी...