जांजगीर-चांपा: शहर में हो रहे रेत के अवैध उत्खनन पर कार्रवाई करने गई एसडीएम (SDM) की कार को ठोकर मारने वाला हाइवा चालक अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. हाइवा चालक, कार्रवाई करने पहुंची एसडीएम की कार को रगड़ते हुए मौके से भाग निकला था. जिसे अब तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है.
बीते दिनों जांजगीर एसडीएम मेनका प्रधान इलाके में हो रहे अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए आमोदा रेत घाट पहुंची थी. जहां कार्रवाई के दौरान 1 जेसीबी ,9 ट्रैक्टर सहित 4 हाइवा को जब्त किया गया था. इसी बीच एक हाइवा चालक एसडीएम की कार को रगड़ते हुए भाग निकला. इस दौरान एसडीएम भी बाल-बाल बचीं. एसडीएम ने कहा कि इस घटना से कार्रवाई पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. रेत के अवैध उत्खनन और रेत माफिया के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.
अवैध कब्जे के खिलाफ कार्रवाई, 2700 वर्गफुट में फैले बाउंड्रीवॉल को प्रशासन ने तोड़ा
मुख्यमंत्री ने दिया था निर्देश
प्रदेश में लगातार बढ़ रहे माफिया के खिलाफ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी कड़ी कार्रवाई करने की बात कही थी. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 20 जून को अपने बयान में कहा था कि छत्तीसगढ़ में किसी भी तरह के माफिया को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सीएम बघेल ने रेत सहित अन्य सभी तरह के माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों को दिए हैं.
बारिश के मौसम में सक्रिया हो जाते हैं माफिया
बता दें कि बारिश का मौसम आते ही रेत माफिया सक्रिय हो जाते हैं. बरसात के दौरान वे नदियों से रेत का अवैध उत्खनन करने में जुट जाते हैं. इसे देखते हुए जांजगीर एसडीएम ने रेत के अवैध उत्खनन के खिलाफ कार्रवाई की थी.