जांजगीर चांपा: पुरानी बस्ती में पति ने पत्नी की हत्या कर दी है. पति ने कुल्हाड़ी मारकर पत्नी की हत्या की है. पत्नी की हत्या करने के बाद पति ने भी जहर पी लिया है. फिलहाल पुलिस ने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.
पढ़ें:रायपुर: जेसीसी(जे) बनाएगी छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी पर बायोपिक
सिटी कोतवाली पुलिस ने बताया कि पुरानी बस्ती में पति-पत्नी रहते थे. पति प्रकाश कहरा ने अपनी पत्नी कृति कहरा की हत्या कर दी है. वारदात के बाद आरोपी पति ने भी जहर पी लिया और खुदकुशी करने की कोशिश की है. पुलिस को घटना की सूचना मिलने पर तुरंत घटनास्थल पर पहुंची. घटनास्थल पर कृति कहरा की लाश घर में खून से लथपथ हालत में पड़ी मिली है. फिलहाल हत्या की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है. पुलिस जांच में जुटी हुई है.