जांजगीर चाम्पा: विधानसभा चुनाव में इस बार युवा मतदान दल खास आकर्षण का केंद्र रहा. जिला मुख्यालय के बीटीआई परिसर में आदर्श बूथ बनाया गया. जहां के सभी निर्वाचन अधिकारी युवा वर्ग के रहे. इस मतदान केंद्र के अधिकारी कर्मचारी उत्साह से लबरेज नजर आए.
जिला प्रशासन की पहल: मतदाताओं को उनके मौलिक अधिकार की जानकारी देने के लिए इस बार जिला निर्वाचन अधिकारी ने कोई कसर नहीं छोड़ी. कभी गांव पहुंच कर दीप दान के माध्यम से लोगों को मतदान करने का आग्रह किया. तो कहीं खेल कूद कर मतदाता जागरुकता अभियान चलाया. मतदान के दिन महिला, युवा और दिव्यांगों को मतदान केंद्र लाने के लिए आदर्श मतदान केंद्र बनाए. जहां की खासियत वहां के कर्मचारी थे. जांजगीर चाम्पा विधानसभा सभा के बूथ क्रमांक 99 में युवाओं को मतदान कराने की जिम्मेदारी दी गई. मतदान केंद्र के गेट को आकर्षक तरीके से सजाया गया.
सबसे पहले कलेक्टर ने किया मतदान: युवा बूथ के पीठासीन अधिकारी संजय पटेल ने बताया कि, ज्यादा से ज्यादा वोट डाले जाएं. इसके लिए निर्वाचन की टीम ने ये पहल की. बीटीआई स्कूल परिसर के युवा बूथ में कलेक्टर, एसपी और अधिकारियों के साथ कर्मचारियों ने मताधिकार का प्रयोग किया. कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने सबसे पहले मताधिकार का इस्तेमाल किया.
कलेक्टर ने जिले के मतदाताओ को स्वतंत्र और निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की. वहीं एसपी विजय अग्रवाल ने भी युवा बूथ में मतदान कर लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिया और मतदान जरूर करने की अपील की. कलेक्टर और एसपी के भरोसे से लोगों को उम्मीद जगी और वे मतदान केंद्र तक पहुंचे. लोगों ने विकास के लिए वोट किया. मतदाताओं ने निर्वाचन की टीम की पहल का स्वागत किया. युवा मतदान दल को देख युवा मतदाताओं का जोश हाई दिखा. सभी ने पूरे जोश के साथ लोकतंत्र के इस महा पर्व में हिस्सा लिया.