जांजगीर-चांपा: अकलतरा नगर पालिका में भाजपा का अध्यक्ष बनने के बाद आयोजित कार्यभार ग्रहण समारोह में हाईवोल्टेज हंगामा देखने को मिला. कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आमंत्रण नहीं मिलने की बात कहते हुए जमकर हंगामा. इसके बाद कार्यक्रम को निरस्त करना पड़ा. बताया जा रहा है कि क्षेत्रीय सांसद गुहाराम अजगले, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष नारायण चंदेल, विधायक सौरभ सिंह को आमंत्रित किया गया था, लेकिन कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को नहीं बुलाया गया था, जिसके कारण कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हाईवोल्टेज ड्रामा किया.
नाराज सांसद अजगले, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष चंदेल, विधायक सौरभ सिंह और नवनिर्वाचित अध्यक्ष शांति भारते सीधे कलेक्टर के पास पहुंचकर आपत्ति दर्ज कराई. कांग्रेस के कार्यप्रणाली की निंदा करते हुए वैधानिक कार्रवाई की मांग की. कांग्रेस नेताओं के हंगामे के दौरान भाजपा ने महिलाओं के साथ बदसलूकी करने का भी आरोप लगाया है.
कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा
बता दें कि अकलतरा में 20 सदस्यों के परिषद में भाजपा के 8 पार्षदों ने 4 निर्दलीय पार्षदों के साथ मिलकर शांति भारते को अध्यक्ष बनाया है, जबकि कांग्रेस के भी 8 पार्षद जीतकर आए हैं. जिसकी वजह से शुरू से ही राजनीतिक उठापटक जारी थी, लेकिन शुक्रवार को कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया, जिससे कार्यक्रम को रद्द करना पड़ा.