जांजगीर-चांपा: जिले में मुलमुला थाने क्षेत्र के कोनारगढ़ में गस्त प्वॉइंट पर खड़ी डायल 112 की गाड़ी को एक तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी की गस्त प्वॉइंट पर खड़ी पुलिस की गाड़ी साधे पेड़ से जा टकराई. हादसे में 112 में बैठे पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं.
आरोपी चालक मौके से फरार
दुर्घटना में घायल जवानों को मामूली चोटें आई हैं, जिन्हें प्रथमिक इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी वाहन चालक मौके से फरार हैं, जिसकी तलाश की जा रही है.