ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ की परंपरा और संस्कृति को जीवंत करता ये दूल्हा, बेहद खास रही यह शादी - संस्कृति को जीवंत करता ये दूल्हा

कटघरी गांव में एक युवक की शादी बेहद खास रही.

परंपरा और संस्कृति को जीवंत करता ये दूल्हा
author img

By

Published : May 17, 2019, 8:59 PM IST

जांजगीर-चाम्पा: जिले के कटघरी गांव में एक युवक की शादी बेहद खास रही. छत्तीसगढ़ की संस्कृति को दूल्हे रूपेश कंवर ने खूब संजोया है. शादी में जहां छत्तीसगढ़ी में कार्ड छपवाया गया, वहीं बैलगाड़ी में बारात गई.

परंपरा और संस्कृति को जीवंत करता ये दूल्हा

बता दें कि कटघरी गांव की नूतन से दपकाली गांव के रूपेश की शादी तय हुई और शुक्रवार को दोनों एक दूजे के हो गए. रूपेश की खास कोशिश ने उसकी शादी को औरों से अलग बना दिया.

उसने अपनी शादी को यादगार बनाने और प्रदेश की संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए खास तैयारी की थी. उसके इस कोशिश की हर तरफ जमकर तारीफ हो रही है और यह शादी लोगों के बीच चर्चा का खास विषय बनी हुई है.

जांजगीर-चाम्पा: जिले के कटघरी गांव में एक युवक की शादी बेहद खास रही. छत्तीसगढ़ की संस्कृति को दूल्हे रूपेश कंवर ने खूब संजोया है. शादी में जहां छत्तीसगढ़ी में कार्ड छपवाया गया, वहीं बैलगाड़ी में बारात गई.

परंपरा और संस्कृति को जीवंत करता ये दूल्हा

बता दें कि कटघरी गांव की नूतन से दपकाली गांव के रूपेश की शादी तय हुई और शुक्रवार को दोनों एक दूजे के हो गए. रूपेश की खास कोशिश ने उसकी शादी को औरों से अलग बना दिया.

उसने अपनी शादी को यादगार बनाने और प्रदेश की संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए खास तैयारी की थी. उसके इस कोशिश की हर तरफ जमकर तारीफ हो रही है और यह शादी लोगों के बीच चर्चा का खास विषय बनी हुई है.

Intro:छत्तीसगढ़ परंपरा और संस्कृति को जीवंत करता एक विवाह, दुल्हे का प्रयास बना लागों के लिए खास

अकलतरा ब्लाक के घटघरी मे निकली है बारात

जांजगीर-चाम्पा:- जिले के कटघरी गांव में एक युवक की शादी बेहद खास हो गई है. छत्तीसगढ़ की संस्कृति को युवक रूपेश कंवर ने खूब संजोया है. छत्तीसगढ़ी में जहां शादी का कार्ड छपवाया गया वहीं बैलगाड़ी में बारात दपकाली गई है. बैलगाड़ी को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. आज युवक रूपेश की शादी होगी. कटघरी गांव की ही युवती नूतन से रूपेश की शादी तय हुई है. आज दोनों एक दूजे के होंगे, उससे पहले युवक रूपेश कंवर की खास कोशिश ने उसकी शादी को औरों से जुदा बना दिया है. युवक रूपेश ने अपनी शादी को यादगार बनाने और छग की संस्कृति को आगे बढ़ाने, ऐसी खास तैयारी के साथ शादी करने का मन बनाया. युवक रूपेश छत्तीसगढ़ की संस्कृति को आगे बढ़ाने की कोशिश की तारीफ भी हो रही है और इस शादी की लोगों के बीच खासी चर्चा भी है.

बाईट-1 रूपेश कंवर दुल्हा 

बाईट-2 तीजराम कंवर दुल्हे का चाचा

बाईट-3 गिरबल सिंह सागर दुल्हे का ससुर Body:विसुअल बाइटConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.