जांजगीर चांपा: पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी रचा रहे शख्स की जमकर पिटाई (Groom beating in Janjgir Champa) का वीडियो सामने आया है. घटना शिवरीनारायण बड़े मठ मंदिर की है. जहां रविवार को बलौदा बाजार निवासी सोम प्रकाश जायसवाल की शादी का कार्यक्रम चल रहा था. तभी उसकी पहली पत्नी भी अपने मायके वालों के साथ मठ मंदिर पहुंची और दूल्हा बने पति की पिटाई शुरू कर दी. इसके बाद दोनों पक्ष में जमकर मारपीट हुई और दोनों पक्षों ने शिवरीनारायण थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
यह भी पढ़ें: शिवरीनारायण में देर रात नशेड़ी युवकों ने मचाया उत्पात
जानिए क्या है पूरी घटना: शिवरीनारायण थाने में रविवार को उस वक्त तनाव भरा महौल बन गया. जब एक महिला ने मठ मंदिर के अंदर शादी रचा रहे दूल्हे की पिटाई कर दी. बिर्रा थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला ने दूल्हा सोम प्रकाश को अपना पति बताते हुए पूरे मामले का खुलासा किया. महिला ने बताया कि, 7 मई 2017 को उसकी शादी बलौदाबाजार के रहने वाले सोम प्रकाश जायसवाल से हुई थी. ससुरालवालों ने उसे दहेज की मांग देकर प्रताड़ना शुरू किया. शादी के एक महीने के बाद ही उसे मायके छोड़ दिया. उसने 2 लाख रुपए और बाइक लाने पर ही वापस ससुराल आने की चेतावनी उसे दी. जिसकी सामाजिक सभा में शिकायत भी की गई.
ससुराल वालों के खिलाफ कोई कारवाई नहीं होने से महिला अपने मायके में रह रही थी. पत्नी का कहना है कि उसका पति उसे बिना तलाक दिए दूसरी शादी कर रहा है. जो कि गलत है. इसलिए वह शादी रुकवाने आई. पहले तो बात की गई. जब वह नहीं माना तो मेरे परिवार वाले उसकी पिटाई करने लगे. उसके बाद विवाद हो गया. शिवरीनारायण पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ बलवा का मामला दर्ज कर लिया है. महिला ने अपने पति और ससुर के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया है.