ETV Bharat / state

JANJGIR CHAMPA CRIME NEWS: 70 साल की नानी की हत्या करने वाला नाती गिरफ्तार - grandson arrested for killing 70 year old grandmother

जांजगीर पुलिस ने 70 साल की नानी की बेरहमी से हत्या करने वाले आरोपी नाती को गिरफ्तार कर लिया है. युवक ने (JANJGIR CHAMPA CRIME NEWS) नानी से पैसे की डिमांड की थी. इसपर वृद्धा ने मना कर दिया था. इससे नाराज होकर युवक ने डंडे और रड (लोढ़ा) से मार-मारकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. कोर्ट से आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.

grandson arrested for killing 70 year old grandmother
70 साल की नानी की हत्या करने वाला नाती गिरफ्ता
author img

By

Published : May 30, 2021, 8:54 PM IST

जांजगीर-चांपा: जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक नाती ने अपनी 70 वर्षीय नानी की सिर्फ इसलिए हत्या कर दी क्योंकि उसने वृद्धा पेंशन की राशि देने से मना कर दिया था. युवक पैसे देने के लिए वृद्धा को गाली-गलौज कर रहा था. पड़ोसियों ने इसकी शिकायत डायल-112 को कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवकों को आगे से ऐसा नहीं करने की नसीहत देने के बाद चले गए. इससे तमतमाए युवक ने वृद्धा की डंडे और रड (लोढ़ा) से मार-मारकर उसकी हत्या कर दी थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. कोर्ट से आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है. मामला डभरा क्षेत्र के ग्राम ठनगन का है.

जानिए क्या हुआ था घटना वाले दिन

डभरा थाना टीआई डीआर टंडन ने कहा कि दरअसल मृतिका घसनीन सतनामी उर्फ खुरघटहीन अपने नाती जगन्नाथ प्रसाद (आरोपी) के साथ ठनगन में रहती थी. महिला वृद्धा पेंशन पाती थी. 28 मई की रात आरोपी जगन्नाथ प्रसाद घर आकर अपनी नानी घासनीन से पैसे मांगने की जिद्द करने लगा. इस पर वृद्धा ने रुपए देने से इंकार कर दिया. इससे गुस्सा होकर आरोपी वृद्धा के साथ गाली-गलौज करने लगा. पड़ोसियों ने इसकी सूचना डायल-112 को दे दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवकों को समझाया और फिर चले गए. इससे नाराज होकर युवक वृद्धा को डांटते हुए कहा कि तुम्हारे कारण पुलिस मुझे डांट कर गई है. यह कहते हुए उसने घर में रखे डंडे और रड से महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी.

FAKE DOCTOR! बिना अनुमति के चला रहा था क्लीनिक, आरोपी डॉक्टर पर हुई कार्रवाई

वारदात में इस्तेमाल डंडा और रड को अपने रूम में छुपा दिया था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं घटना में इस्तेमाल रड और डंडे को बरामद कर लिया गया है. आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया. जहां से न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.

जांजगीर-चांपा: जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक नाती ने अपनी 70 वर्षीय नानी की सिर्फ इसलिए हत्या कर दी क्योंकि उसने वृद्धा पेंशन की राशि देने से मना कर दिया था. युवक पैसे देने के लिए वृद्धा को गाली-गलौज कर रहा था. पड़ोसियों ने इसकी शिकायत डायल-112 को कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवकों को आगे से ऐसा नहीं करने की नसीहत देने के बाद चले गए. इससे तमतमाए युवक ने वृद्धा की डंडे और रड (लोढ़ा) से मार-मारकर उसकी हत्या कर दी थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. कोर्ट से आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है. मामला डभरा क्षेत्र के ग्राम ठनगन का है.

जानिए क्या हुआ था घटना वाले दिन

डभरा थाना टीआई डीआर टंडन ने कहा कि दरअसल मृतिका घसनीन सतनामी उर्फ खुरघटहीन अपने नाती जगन्नाथ प्रसाद (आरोपी) के साथ ठनगन में रहती थी. महिला वृद्धा पेंशन पाती थी. 28 मई की रात आरोपी जगन्नाथ प्रसाद घर आकर अपनी नानी घासनीन से पैसे मांगने की जिद्द करने लगा. इस पर वृद्धा ने रुपए देने से इंकार कर दिया. इससे गुस्सा होकर आरोपी वृद्धा के साथ गाली-गलौज करने लगा. पड़ोसियों ने इसकी सूचना डायल-112 को दे दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवकों को समझाया और फिर चले गए. इससे नाराज होकर युवक वृद्धा को डांटते हुए कहा कि तुम्हारे कारण पुलिस मुझे डांट कर गई है. यह कहते हुए उसने घर में रखे डंडे और रड से महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी.

FAKE DOCTOR! बिना अनुमति के चला रहा था क्लीनिक, आरोपी डॉक्टर पर हुई कार्रवाई

वारदात में इस्तेमाल डंडा और रड को अपने रूम में छुपा दिया था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं घटना में इस्तेमाल रड और डंडे को बरामद कर लिया गया है. आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया. जहां से न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.