जांजगीर चांपा: मालखरौदा जनपद पंचायत के छपोरा गांव की सैकड़ों महिलाओं ने शौचालय के लिए प्रोत्साहन राशि न मिलने की शिकायत करते हुए मुख्य मार्ग पर चक्का जाम कर दिया है.
महिलाओं के चक्काजाम से चंद्रपुर-शिवरीनारायण मार्ग घंटों बाधित रहा. महिलाएं अभी भी सड़क पर डटीं हैं. अधिकारियों के समझाने के बाद भी महिलाएं नहीं मान रही है.
382 लोगों को नहीं मिली है प्रोत्साहन राशि
महिलाओं की शिकायत है कि, मालखरौदा जनपद पंचायत को 2 साल पहले ODF घोषित किया गया था, लेकिन आज तक शौचालय निर्माण के लिए प्रोत्साहन राशि नहीं मिली है. गांव के 382 लोग प्रोत्साहन राशि के लिए अभी भी इंतजार कर रहे हैं.
अधिकारियों ने ग्रामीणों पर बना रहे थे दबाव
ग्रामीणों का कहना है कि तत्कालीन जनपद सीओ ने शौचालय निर्माण के लिए उनपर लगातार दबाव बना रहे थे. जिसके कारण उन लोगों ने कर्ज लेकर शौचालय का निर्माण करा लिया, लेकिन अब तक उन्हें इसके लिए प्रोत्साहन राशि नहीं मिली है. ग्रामीणों का कहना है कि साहूकार उन्हें लगातार परेशान कर रहे हैं और उनके पास इतना पैसा नहीं कि वे कर्ज चुका सकें. ग्रामीणों ने बताया कि वे इसके लिए लगातार जनप्रतिनिधि और अधिकारियों को शिकायत करते रहे हैं, बावजूद इसके उन्हें राशि नहीं मिली.
जल्द करेंगे मांग-प्रशासनिक अधिकारी
इधर, प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि ग्रामीणों की मांग जल्द से जल्द पूरी कर दी जाएगी, लेकिन ग्रामीण उनकी बात नहीं मान रहे हैं और वह अपनी मांग पर अड़े हुए हैं. अधिकारी महिलाओं से जाम खोलने की बात कह रहे हैं.