ETV Bharat / state

विधायक के लेटर पैड पर फर्जी दस्तखत कर विभागों को भेजा पत्र, दो गिरफ्तार

विधायक के लेटरपैड पर फर्जी दस्तखत कर विभागों से करोड़ों रुपये के विकासकार्यों की स्वीकृति मांगने का मामला सामने आया है.

चंद्र देव राय, विधायक
author img

By

Published : Jun 21, 2019, 2:59 PM IST

बिलाईगढ़: विधायक के लेटरपेड पर उनके फर्जी हस्ताक्षर कर, मंत्री और उनके सचिवों को मांग पत्र भेजने का मामला सामने आया है. फर्जीवाड़ा करने वाला कोई और नहीं बल्कि विधायक का जानकार है, जिसे खुद विधायक चंद्रदेव राय ने पुलिस को सौंप दिया है.

विधायक के साथ फर्जीवाड़ा

विधायक ने बताया की फर्जी हस्ताक्षर कर फर्जीवाड़ा करने वालों में एक उनका पीए रोशन मिश्रा और दूसरा कंप्यूटर राजू यदु है. दोनों ने मिलकर विधायक के 90 लेटरपैड गायब कर दिए और फिर उस पर फर्जी हस्ताक्षर कर करोड़ों रुपये के विकासकार्यों की स्वीकृति की मांग की.

विधायक ने किया पुलिस के हवाले
मामला का खुलासा होने के बाद बिलाईगढ़ विधायक चंद्रदेव राय ने रायपुर के सिविल लाईन थाने में एफआईआर दर्ज कराने के साथ ही दोनों आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया है.

दफ्तर के फोन आने पर हुआ शक
विधायक ने बताया कि 'दो दिन पहले पंचायत मंत्री के दफ्तर से फोन पर जब विधायक के नाम पर पत्र आने की बात कही गई, तो उन्हें शक हुआ और इसके बाद उन्होंने मामले की जांच की'.

'लेटर पैड मिले गायब'
जांच के दौरान विधायक को पता लगा कि रोशन और राजू ने मिलकर पहले तो विधायक का लेटर पैड चोरी किया और फिर उसमें उनके फर्जी दस्तखत कर फर्जीवाड़े को अंजाम दिया. विधायक ने बताया कि पंचायत विभाग में क्षेत्र की समस्याओं की मांग के फंड के लिए एक लेटर विभाग को भेजा था. लेकिन विभाग के पास पहले से ही एक पत्र पहले से आया हुआ.

दस्तखत निकला फर्जी
जब दोनों हस्ताक्षर का मिलान किया गया तो, पहले वाला दस्तखत फर्जी निकला. जब विधायक ने अपने स्तर पर जांच की तो, पता लगा कि उनके दफ्तर से 90 लेटर पैड गायब हैं. जिसके बाद विधायक को अपने कर्मचारियों पर शक हुआ.

बिलाईगढ़: विधायक के लेटरपेड पर उनके फर्जी हस्ताक्षर कर, मंत्री और उनके सचिवों को मांग पत्र भेजने का मामला सामने आया है. फर्जीवाड़ा करने वाला कोई और नहीं बल्कि विधायक का जानकार है, जिसे खुद विधायक चंद्रदेव राय ने पुलिस को सौंप दिया है.

विधायक के साथ फर्जीवाड़ा

विधायक ने बताया की फर्जी हस्ताक्षर कर फर्जीवाड़ा करने वालों में एक उनका पीए रोशन मिश्रा और दूसरा कंप्यूटर राजू यदु है. दोनों ने मिलकर विधायक के 90 लेटरपैड गायब कर दिए और फिर उस पर फर्जी हस्ताक्षर कर करोड़ों रुपये के विकासकार्यों की स्वीकृति की मांग की.

विधायक ने किया पुलिस के हवाले
मामला का खुलासा होने के बाद बिलाईगढ़ विधायक चंद्रदेव राय ने रायपुर के सिविल लाईन थाने में एफआईआर दर्ज कराने के साथ ही दोनों आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया है.

दफ्तर के फोन आने पर हुआ शक
विधायक ने बताया कि 'दो दिन पहले पंचायत मंत्री के दफ्तर से फोन पर जब विधायक के नाम पर पत्र आने की बात कही गई, तो उन्हें शक हुआ और इसके बाद उन्होंने मामले की जांच की'.

'लेटर पैड मिले गायब'
जांच के दौरान विधायक को पता लगा कि रोशन और राजू ने मिलकर पहले तो विधायक का लेटर पैड चोरी किया और फिर उसमें उनके फर्जी दस्तखत कर फर्जीवाड़े को अंजाम दिया. विधायक ने बताया कि पंचायत विभाग में क्षेत्र की समस्याओं की मांग के फंड के लिए एक लेटर विभाग को भेजा था. लेकिन विभाग के पास पहले से ही एक पत्र पहले से आया हुआ.

दस्तखत निकला फर्जी
जब दोनों हस्ताक्षर का मिलान किया गया तो, पहले वाला दस्तखत फर्जी निकला. जब विधायक ने अपने स्तर पर जांच की तो, पता लगा कि उनके दफ्तर से 90 लेटर पैड गायब हैं. जिसके बाद विधायक को अपने कर्मचारियों पर शक हुआ.

Intro:बिलाईगढ़ :-विधायक की लेटरपेड पर बिलाईगढ़ विधायक चंद्र देव राय के नाम पर फर्जी हस्ताक्षर कर मंत्री एंव मंत्रियों के सचिवओ को मांग पत्र भेजने का फर्जीवाड़ा प्रकाश में आया है. फर्जीवाड़ा करने वाले विधायक के ही कार्य करने वाले है, जिसे खुद ही विधायक चंद्र देव राय ने पुलिस को सौप दिया है. Body:विधायक ने बताया की फर्जी हस्ताक्षर कर फर्जीवाड़ा करने वालों में एक निज सहायक रोशन मिश्रा और दूसरा कम्यूटर आपरेटर राजू यदु है। दोनों ने मिलकर विधायक के 90 लेटरपेड को गायब कर दिया है. और फिर उस लेटरपेड पर फर्जी हस्ताक्षर कर करोड़ों की स्वीकृति की मांग किया है. इस मामले में बिलाईगढ़ विधायक चंद्रदेव राय ने सिविल लाईन रायपुर में रिपोर्ट दर्ज करायी है. और दोनों आरोपियों को पुलिस के हवाले भी किया है. रिपोर्ट के बाद सिविल लाईन पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। विधायक ने बताया की दो दिन पहले पंचायत मंत्री के दफ्तर से फोन पर जब विधायक के नाम पर पत्र आने की बात कही गयी, तो विधायक चंद्रदेव राय का संदेह हुआ और फिर मामले की जांच की गयी, तो फर्जीवाड़े का पता चला। दोनों ने मिलकर विधायक के पंचायत निधि से भी इस लेटरपेड पर फर्जी हस्ताक्षर कर फर्जीवाड़ा किया है. विधायक ने बताया कि पंचायत विभाग में क्षेत्र की समस्याओ की मांग के फंड के लिए एक लेटर विभाग को भेजा था. पर विभाग के पास पहले से ही एक और लेटर मिला हुआ था. जो की फर्जी था. एक लेटर पहले से फ़र्ज़ी हस्ताक्षर कर लेटरपैड पहुँच चुका था। पता करने पर दोनों हस्ताक्षर का मिलान नहीं किया गया. लेकिन हस्ताक्षर फर्जी निकला. Conclusion:बिलाईगढ़ विधायक चंद्रदेव राय ने जब इसकी अंदरूनी जांच की तो पता चला की 90 लेटर पेड गायब हैं. विधायक ने इसमें गिरोह होने की संदेह भी जताई है.

बाईट - चंद्र देव राय विधायक बिलाईगढ़
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.