ETV Bharat / state

fraud in janjgir champa: प्राकृतिक आपदा में मौत के 3 मामलों में फर्जीवाडा, वकील गिरफ्तार - नवागढ़ तहसील

जांजगीर चाम्पा जिला के नवागढ़ तहसील से प्राकृतिक आपदा में मौत के मामले में अधिकारी का फर्जी आदेश जारी कर 12 लाख रुपये की जारी करने का मामला सामने आया है. जहां वकील ने तीन प्रकरणों में फर्जी पत्र क्रमांक डाल कर शाखा प्रभारी संयुक्त कलेक्टर और क्लर्क का हस्ताक्ष किया और राशि जारी किया. विभाग के क्लर्क ने दस्तावेज में कुछ कमी पा कर मामले का परीक्षण किया. तब फर्जीवाड़ा पकड़ में आया. मामले के जांच के बाद जांजगीर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.

fraud in janjgir champa
जांजगीर चांपा में फर्जीवाड़े का मामला
author img

By

Published : Mar 4, 2023, 7:47 AM IST

जांजगीर चांपा में फर्जीवाड़े का मामला

जांजगीर चाम्पा: प्राकृतिक आपादा में मारे गए लोगों के परिजनों को राज्य सरकार सहयोग राशि देती है. लेकिन अब इसमें भी अपराधियों ने फर्जीवाड़ा करना शुरु कर दिया है. जांजगीर चाम्पा में हुए इस मामले का खुलासा तब हुआ. जब संयुक्त कलेक्टर के हस्ताक्षर से जारी किये गए 4-4 लाख रुपये स्वीकृति करने के आदेश की कॉपी सम्बंधित विभाग में पहुंची. आदेश पर अमल करने विभाग का क्लर्क ने दस्तावेज परीक्षण करते समय आदेश की कॉपी में कुछ गड़बड़ी पाया. जिसके बाद वह उसे लेकर संयुक्त कलेक्टर निशा नेताम मरावी के पास पहुंचा.

आदेश कॉपी देख कलेक्टर के उड़े होश: आदेश कॉपी को देख कर संयुक्त कलेक्टर के होश उड़ गए और उस आदेश में अपने हस्ताक्षर से मिलता जुलता हस्ताक्षर ने शंका और बढ़ा दी. जिसके बाद प्रकरण सम्बन्धी दस्तावेज खांगला गया. लेकिन आदेश में जारी किसी भी नाम का कोई प्रकरण नहीं होने की जानकारी सामने आई. जिसके बाद संयुक्त कलेक्टर ने सम्बंधित वकील के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के आदेश दिए हैं.

"वकील के खिलाफ कार्रवाई के आदेश:" मामले में संयुक्त कलेक्टर निशा नेताम मड़ावी ने बताया कि "वकील ने आरबीसी 6-4 के तीन आदेश, जिसमें शाखा प्रभारी और शाखा लिपिक का फर्जी हस्ताक्षर करके राशि का आहरण किया. जब कार्यालय के जावक पंजी का जब मिलान किया गया. तो उसमें प्रकरण दर्ज नहीं था. मामला संज्ञान में आने के बाद भुगतान नहीं किया गया है. अब संबंधित वकील के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दे दिए हैं."

यह भी पढ़ें: Accused of murder arrested: पारिवारिक विवाद के चलते सौतेले पिता की हत्या, तीन साल बाद दो आरोपी गिरफ्तार


"आरोपी से पूछताछ कि जा रही है": सिटी कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को रात अपराध दर्ज कर लिया है. आरोपी तुलसी राम घरी लहरे को हिरसत में लेकर पूछताछ की जा रही है. थाना प्रभारी लखेश केवट ने बताया कि "प्राकृतिक आपादा के प्रकरण में शासन द्वारा दी जाने वाली आरबीसी 6-4 के मामले में आरोपी ने जो दस्तावेज और 4-4 लाख रूपये स्वीकृति के जो दस्तावेज प्रस्तुत किया थे. वह फर्जी थे. संयुत कलेक्टर के साथ अधिकृत क्लर्क का हस्ताक्षर भी फर्जी था. मामले में अपराध दर्ज कर आरोपी से पूछताछ कि जा रही है."

जांजगीर चांपा में फर्जीवाड़े का मामला

जांजगीर चाम्पा: प्राकृतिक आपादा में मारे गए लोगों के परिजनों को राज्य सरकार सहयोग राशि देती है. लेकिन अब इसमें भी अपराधियों ने फर्जीवाड़ा करना शुरु कर दिया है. जांजगीर चाम्पा में हुए इस मामले का खुलासा तब हुआ. जब संयुक्त कलेक्टर के हस्ताक्षर से जारी किये गए 4-4 लाख रुपये स्वीकृति करने के आदेश की कॉपी सम्बंधित विभाग में पहुंची. आदेश पर अमल करने विभाग का क्लर्क ने दस्तावेज परीक्षण करते समय आदेश की कॉपी में कुछ गड़बड़ी पाया. जिसके बाद वह उसे लेकर संयुक्त कलेक्टर निशा नेताम मरावी के पास पहुंचा.

आदेश कॉपी देख कलेक्टर के उड़े होश: आदेश कॉपी को देख कर संयुक्त कलेक्टर के होश उड़ गए और उस आदेश में अपने हस्ताक्षर से मिलता जुलता हस्ताक्षर ने शंका और बढ़ा दी. जिसके बाद प्रकरण सम्बन्धी दस्तावेज खांगला गया. लेकिन आदेश में जारी किसी भी नाम का कोई प्रकरण नहीं होने की जानकारी सामने आई. जिसके बाद संयुक्त कलेक्टर ने सम्बंधित वकील के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के आदेश दिए हैं.

"वकील के खिलाफ कार्रवाई के आदेश:" मामले में संयुक्त कलेक्टर निशा नेताम मड़ावी ने बताया कि "वकील ने आरबीसी 6-4 के तीन आदेश, जिसमें शाखा प्रभारी और शाखा लिपिक का फर्जी हस्ताक्षर करके राशि का आहरण किया. जब कार्यालय के जावक पंजी का जब मिलान किया गया. तो उसमें प्रकरण दर्ज नहीं था. मामला संज्ञान में आने के बाद भुगतान नहीं किया गया है. अब संबंधित वकील के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दे दिए हैं."

यह भी पढ़ें: Accused of murder arrested: पारिवारिक विवाद के चलते सौतेले पिता की हत्या, तीन साल बाद दो आरोपी गिरफ्तार


"आरोपी से पूछताछ कि जा रही है": सिटी कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को रात अपराध दर्ज कर लिया है. आरोपी तुलसी राम घरी लहरे को हिरसत में लेकर पूछताछ की जा रही है. थाना प्रभारी लखेश केवट ने बताया कि "प्राकृतिक आपादा के प्रकरण में शासन द्वारा दी जाने वाली आरबीसी 6-4 के मामले में आरोपी ने जो दस्तावेज और 4-4 लाख रूपये स्वीकृति के जो दस्तावेज प्रस्तुत किया थे. वह फर्जी थे. संयुत कलेक्टर के साथ अधिकृत क्लर्क का हस्ताक्षर भी फर्जी था. मामले में अपराध दर्ज कर आरोपी से पूछताछ कि जा रही है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.