ETV Bharat / state

Fraud in Janjgir Champa: पीएम किसान सम्मान निधि के नाम पर फ्रॉड करते आरोपी गिरफ्तार - पीएम किसान सम्मान निधि

जांजगीर चांपा के मालखरौदा थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. आरोपी पीएम किसान सम्मान निधि के तहत फर्जीवाड़े को अंजाम देते थे. यह हितग्राहियों के पैसे को उनके खाते से गायब करने का काम करते थे. पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है

Fraud in Janjgir Champa
पीएम किसान सम्मान निधि के नाम पर फ्रॉड
author img

By

Published : Jun 1, 2022, 9:28 PM IST

जांजगीर चांपा: सक्ती पुलिस को फ्रॉड गिरोह को बेनकाब करने में सफलता मिली है. पुलिस ने 300 एटीएम कार्ड के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से कुल चार लाख से अधिक की रकम बरामद की गई है. चारों आरोपी पीएम किसान निधि के तहत सैंकड़ों लोगों से फ्रॉड किया था. इन्होंने फिनो बैंक में खाता खोलकर फर्जीवाड़े को अंजाम दिया था. यह सब करने के बाद आरोपी एटीएम के जरिए पैसा निकालकर भागने की फिराक में थे. तभी एटीएम के गार्ड की नजर इन पर पड़ गई. उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. जिसके बाद इनके कारनामे का खुलासा हुआ.

आरोपियों से कैश जब्त
आरोपियों से कैश जब्त
पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा दिलाने के नाम पर करते थे फ्रॉड: पुलिस ने बताया कि सभी आरोपी मालखरौदा थाना क्षेत्र के हैं. यह लोगों को पीएम किसान सम्मान निधि के तहत पैसा दिलाने का झांसा देते हैं. इसके लिए पहले ये फिनो बैंक में एंजेंट बन खाता खोलते हैं. फिर लोगों का भी खाता फिनो बैंक में खोलने का काम करते हैं. उसके बाद पीएम किसान सम्मान निधि में पंजीयन कर उनके फिनो बैंक के खाते को उसमे जोड़ दिया करते थे.आरोपी खाताधारकों को पैसे दिलवाने का झांसा देकर उनका खाता खोल देते थे. बाद में जब उनके खाते में पैसे आते हैं. तो उसे एटीएम से निकलकर कुछ पैसे खाताधारकों को दे देते हैं. बाकी खुद रख लेते है. इस फर्जीवाड़ा को अंजाम देने के लिए इनको मोबाइल नंबर की भी जरूरत पड़ती है. जिसके लिए आरोपियों ने बड़ी संख्या में जिओ कंपनी की चालू सिम भी खरीद रखी थी.

अब पीएम किसान सम्मान निधि की सुरक्षा पर उठ रहे सवाल: इस गिरोह के शिकंजे में आने के बाद कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. खासकर पीएम किसान सम्मान निधि और कृषि विभाग पर भी सवाल उठ रहे हैं. पुलिस को शक है कि इस फर्जीवाड़े में कृषि विभाग के लोग भी शामिल हो सकते हैं. इसके अलावा यह सवाल भी उठ रहा है कि कोई बैंक कैसे किसी को इतनी आसानी से खाता खोलने ओर खाताधारकों के एटीएम कार्ड उन्हें दे सकता है. पुलिस अब एटीएम कार्ड की भी जांच कर रही है.

जांजगीर चांपा: सक्ती पुलिस को फ्रॉड गिरोह को बेनकाब करने में सफलता मिली है. पुलिस ने 300 एटीएम कार्ड के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से कुल चार लाख से अधिक की रकम बरामद की गई है. चारों आरोपी पीएम किसान निधि के तहत सैंकड़ों लोगों से फ्रॉड किया था. इन्होंने फिनो बैंक में खाता खोलकर फर्जीवाड़े को अंजाम दिया था. यह सब करने के बाद आरोपी एटीएम के जरिए पैसा निकालकर भागने की फिराक में थे. तभी एटीएम के गार्ड की नजर इन पर पड़ गई. उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. जिसके बाद इनके कारनामे का खुलासा हुआ.

आरोपियों से कैश जब्त
आरोपियों से कैश जब्त
पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा दिलाने के नाम पर करते थे फ्रॉड: पुलिस ने बताया कि सभी आरोपी मालखरौदा थाना क्षेत्र के हैं. यह लोगों को पीएम किसान सम्मान निधि के तहत पैसा दिलाने का झांसा देते हैं. इसके लिए पहले ये फिनो बैंक में एंजेंट बन खाता खोलते हैं. फिर लोगों का भी खाता फिनो बैंक में खोलने का काम करते हैं. उसके बाद पीएम किसान सम्मान निधि में पंजीयन कर उनके फिनो बैंक के खाते को उसमे जोड़ दिया करते थे.आरोपी खाताधारकों को पैसे दिलवाने का झांसा देकर उनका खाता खोल देते थे. बाद में जब उनके खाते में पैसे आते हैं. तो उसे एटीएम से निकलकर कुछ पैसे खाताधारकों को दे देते हैं. बाकी खुद रख लेते है. इस फर्जीवाड़ा को अंजाम देने के लिए इनको मोबाइल नंबर की भी जरूरत पड़ती है. जिसके लिए आरोपियों ने बड़ी संख्या में जिओ कंपनी की चालू सिम भी खरीद रखी थी.

अब पीएम किसान सम्मान निधि की सुरक्षा पर उठ रहे सवाल: इस गिरोह के शिकंजे में आने के बाद कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. खासकर पीएम किसान सम्मान निधि और कृषि विभाग पर भी सवाल उठ रहे हैं. पुलिस को शक है कि इस फर्जीवाड़े में कृषि विभाग के लोग भी शामिल हो सकते हैं. इसके अलावा यह सवाल भी उठ रहा है कि कोई बैंक कैसे किसी को इतनी आसानी से खाता खोलने ओर खाताधारकों के एटीएम कार्ड उन्हें दे सकता है. पुलिस अब एटीएम कार्ड की भी जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.