ETV Bharat / state

दुखद: 4 साल के बच्चे की पानी टंकी में डूबने से मौत - जांजगीर-चांपा न्यूज

जांजगीर चांपा में घर में खेलते-खेलते एक बच्चा पानी की टंकी में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई

4 साल के बच्चे की पानी टंकी में डूबने से मौत
author img

By

Published : Aug 19, 2019, 8:52 PM IST

जांजगीर-चांपा: घर के आंगन में बनी टंकी कभी मौत का कुआं बन जाएगी, यह कौन जानता था. जिले में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसमें आंगन में बने पानी टंकी में डूबने से चार साल के मासूम की मौत हो गई.

four year Child dies due to drowning in tank at janjgir champa

पढे़ं: बीजापुर : महिलाओं ने मनाई कजली तीज, पति की लंबी उम्र के लिए रखा व्रत

बताया जा रहा है, घटना के वक्त मासूम मनीष यादव आंगन में खेल रहा था. इसी दौरान खेलते-खेलते मनीष पानी टंकी में गिर गया. मासूम पर जबतक परिजनों की नजर पड़ी, उससे पहले ही उसने दम तोड़ दिया. घटना के बाद पूरे परिवार में मातम है.

जांजगीर-चांपा: घर के आंगन में बनी टंकी कभी मौत का कुआं बन जाएगी, यह कौन जानता था. जिले में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसमें आंगन में बने पानी टंकी में डूबने से चार साल के मासूम की मौत हो गई.

four year Child dies due to drowning in tank at janjgir champa

पढे़ं: बीजापुर : महिलाओं ने मनाई कजली तीज, पति की लंबी उम्र के लिए रखा व्रत

बताया जा रहा है, घटना के वक्त मासूम मनीष यादव आंगन में खेल रहा था. इसी दौरान खेलते-खेलते मनीष पानी टंकी में गिर गया. मासूम पर जबतक परिजनों की नजर पड़ी, उससे पहले ही उसने दम तोड़ दिया. घटना के बाद पूरे परिवार में मातम है.

Intro:घर के आंगन में बनाये टंकी में खेलते वक़्त गिरा बच्चा, मौके पर मौत

पामगढ़ थाना क्षेत्र के पेंड्री गांव की घटना

ऐंकर- जांजगीर-चांपा जिले 4 साल के बच्चे की टंकी में डूबने से मौत हो गई। घटना उस वक्त घटी जब बच्चा मनीष यादव के आंगन में खेल रहा था। खेलते खेलते मनीष निस्तारी के लिए बनाए गए टंकी में गिर गया और इससे पहले कि परिजनों की नजर बच्चे पर पड़ती उसने दम तोड़ दिया। घटना पामगढ़ थाना क्षेत्र के पेंड्री गांव की है।  घटना पर मर्ग कायम कर पुलिस ने पीएम के पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया है।
Body:बाइट- राजकुमार लहरे थाना प्रभारी पामगढ़Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.