जांजगीर चांपा: जांजगीर चांपा में इस बार ठगी वन मंत्री के नाम पर की गई है. उनके नाम के लेटर पैड पर नियुक्ति पत्र जारी किया गया. अकलतरा पुलिस ने वन विभाग के एक कर्मचारी को फर्जी नियुक्ति पत्र बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. मामले में दूसरा आरोपी फरार है, जिसकी तलाश में अकलतरा पुलिस जुट गई है.
ऐसे लोगों को देते थे झांसा: कोटमी सोनार गांव के रहने वाले सूरज प्रताप मण्डलोई ने 5 मई को शिकायत दर्ज करायी. शिकायत के अनुसार प्रार्थी का दोस्त भुनेश मंत्रालय में कर्मचारी है. ये छत्तीसगढ़ शासन के वन विभाग में क्षेत्र रक्षक पद पर भर्ती करवाता है. उसने वन विभाग में नौकरी के लिए प्रार्थी और उसके दोस्त से संपर्क किया. नौकरी लगाने के बाद 6-6 लाख रूपये लेने का भरोसा दिया. जिस पर सूरज प्रताप और उसके साथी ने आवेदन जमा किया. जिसके बाद आरोपी ने उन्हें फर्जी नियुक्ति पत्र दिया. जब प्रार्थी को ठगी का पता चला तो उसने अकलतरा थाने में मामला दर्ज कराया.
यह भी पढ़ें: janjgirchampa bike chor जांजगीर में बाइक चोर गिरोह पर शिकंजा, 12 बाइक बरामद
एसडीओपी का बयान: एसडीओपी चंद्र शेखर परमा ने बताया कि "मामले की गंभीरता को देखते हुए अकलतरा पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया. पुलिस ने आरोपी भुनेश खूंटे और उसके सहयोगी के खिलाफ फर्जीवाड़े का मामला दर्ज कर लिया. जिसके बाद पुलिस ने एक टीम गठित की. टीम ने आरोपी भुनेश खूंटे को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपी ने आरोप स्वीकार कर लिया. पुलिस अन्य आरोपी की तलाश में जुटी हुई है."
फर्जी नियुक्ति पत्र और मोबाइल जब्त: अकलतरा पुलिस ने आरोपी भुनेश खूंटे से मोबाइल और फर्जी नियुक्ति पत्र जब्त कर लिया. पुलिस अन्य आरोपी की तलाश के साथ-साथ ये भी पता कर रही है कि आरोपियों ने और कितने लोगों को ठगी का शिकार बनाया है.