जांजगीर चांपा: गर्मी आते ही पेय पदार्थों की बिक्री भी बढ़ जाती है. इसी के साथ कुछ व्यापारी ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में लोगों की सेहत से खिलवाड़ करने लगते हैं.
ऐसा ही एक मामला जांजगीर चांपा में आया सामने आया है. जहां लगातार शिकायत मिलने के बाद फूड एंड सेफ्टी विभाग के अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए लिंक रोड स्थित एमएलटी कॉम्लेक्स के पास जय दुर्गा जूस एंड कोल्डड्रिंक्स सेंटर पर छापा मारा है.
विभाग को दुकान में घटिया और खराब खाद्य पदार्थ बेचे जाने की शिकायत मिल रही थी. विभाग के अधिकारियों कार्रवाई करते हुए दुकान से खाद्य पदार्थों का सैंपल कलेक्ट कर लिया है. अधिकारियों ने सैंपल को जांच के लिए रायपुर भेज दिया है. जांच के बाद अधिकारी आरोपी दुकान संचालक पर कार्रवाई की बात कह रहे हैं.