जांजगीर-चांपा: कोरोना वायरस से दिन-प्रतिदिन बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए 21 दिनों को लिए हुए लॉकडाउन को और आगे बढ़ाकर 3 मई तक कर दिया गया है, जिसके कारण जिला मुख्यालय बालक छात्रावास में दूसरे राज्यों और दूसरे जिलों से आए लोग फंसे हैं. इस दौरान यहां उनके रहने आवास में रहने और खाने की व्यवस्था की गई है.
बता दें, इसमें जो लोग फंसे है उनमें से 13 मध्य प्रदेश, 2 उत्तर प्रदेश, 1 दिल्ली और 2 लोग कोलकाता से हैं. बाकी जो लोग हैं वह दूसरे जिलों से यहां आकर फंसे हैं.
इस मामले की जानकारी देते हुए राहत शिविर के नोडल अधिकारी और स्थानीय तहसीलदार ने बताया कि 14 लोग अभी और आ रहे हैं, जिनके आवास और भोजन की व्यवस्था की जा रही है.