जांजगीर चांपा: शिवरीनारायण थाना में बीती रात एक शादी समारोह में चार लोगों ने भरमार बंदूक से जमकर हवाई फायरिंग की. जिसमें फायरिंग की आवाज सुनकर कुछ बाराती सहम उठे.
मिली जानकारी के अनुसार राजा केवट की शादी हो रही थी, जिसके बारात के दौरान भरमार बंदूक में बारूद भरकर सार्वजनिक जगह में फायरिंग की गई. जिनके लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग की गई. उनको बंदूक फसल सुरक्षा के लिए दी गई थी, लेकिन उन्होंने इसका उपयोग पैसों के लिए गलत तरीके से इस्तेमाल किया है. पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. चार को गिरफ्तार किया है. जिनमें परदेशी लाल, राजालाल, पाण्डू सिकारी, इतवार सिंह है.
प्रशिक्षु डीएसपी एवं थाना प्रभारी अभिषेक पैकरा ने बताया कि शादी समारोह में हवाई फायरिंग करने वाले 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. लाइसेंस नियमों का उलंघन मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. तीन अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.
अब सवाल यह उठ रहा है कि लाइसेंसी धारियों को गिरफ्तार कर पुलिस इसे सफलता बता रही है जबकि फायरिंग करने वाले अभी तक फरार चल रहे हैं, जिनकी अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई है.