जांजगीर-चांपा: पासगढ़ के कोसला गांव में बीती रात एक मकान में आग लगने का मामला सामने आया है. आग लगने का कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है.
रविवार की रात मकान मालिक पहरू कुर्मी अपने पूरे परिवार समेत अपने दूसरे मकान में खाना खा रहा था. तभी पड़ोसियों ने मकान से धुआं निकलने की जानकारी दी. जिसके बाद आनन-फानन में आस-पास के लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है.
पढ़ें- जांजगीर-चांपा: धान खरीदी से पहले, कंप्यूटर ऑपरेटर्स के तबादले
आग लगने से किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है, हालांकि घर में रखा सामा जलकर खाक हो गया है. इस घटना में हजारों रुपये का नुकसान होना बताया जा रहा है.