जांजगीर चांपा: जिला मुख्यालय के पुलिस लाइन कॉलोनी में एक महिला कांस्टेबल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर (Janjgir Champa Female constable suicide case) ली. उसके शव को पड़ोसी ने फांसी के फंदे में लटकता देखा तो पुलिस को सूचना दी. घटना के बाद कॉलोनी में दहशत का माहौल है. सूचना पाकर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच घर का दरवाजा खोला और शव को कब्जे में लिया. मृतका की पहचान सीमा फर्वे के रूप में की गई है. बहरहाल पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हालांकि अभी उसकी आत्महत्या के कारण का पता नहीं चल सका है.
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
जिले के एसपी कार्यालय में पदस्थ सीमा फर्वे ने अपने शासकीय निवास में आत्महत्या कर ली. उसने अपने ही दुपट्टा का फंदा बनाकर फांसी लगाई है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव का पंचनामा कर फंदे से उतारा. इसके बाद उसके परिजनों को सूचना दी गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें: जांजगीर में युवती ने खुद को किया आग के हवाले
साल 2013 में पुलिस में भर्ती हुई थी सीमा
पुलिस लाइन के निलयम कॉलोनी के सरकारी पुलिस क्वार्टर में रह रही सीमा फर्वे की उम्र 30 साल थी. साल 2013 में वह कांस्टेबल पद पर भर्ती हुई थी. वर्तमान में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पदस्थ थी. 9 साल की नौकरी के बाद इस तरह आत्महत्या करने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. कोतवाली पुलिस महिला कांस्टेबल की आत्महत्या की जांच में जुट गई है.