कवर्धा : जिले में धान खरीदी शुरु हो चुकी हैं, लेकिन समनापुर में धान में साथ घुन भी बेचा जा रहा है. जिसके लिए खाद्य अधिकारी नायाब तहसीलदार और खाद निरीक्षक अधिकारी समनापुर जंगल निरीक्षण में पहुंचे हुए थे.
जहां एक किसान 150 बोरी धान ट्रैक्टर में लादकर पहुंचा था, किसान ने अपने पूरे धान में खराब धान को भी मिला दिया था. जब खाद्य अधिकारी ने जांच की तो पता चला कि पूरे धान में घुन लगा हुआ है. जिसके बाद किसान के 150 बोरी धान को जब्त कर लिया गया.
वहीं दूसरा मामला तीतरी गांव में एक कोचिये के घर में छापेमार कार्रवाई में घर से 70 बोरी धान पाया गया. जिसे खाद्य अधिकारी ने जब्त कर लिया है. वहीं दोनों मामलों मे 60 क्विंटल से अधिक धान जब्त किया गया है. जिसकी कीमत 1 लाख रुपये बताई जा रही है.
कुल 120 बोरी धान जब्त
खाद्य अधिकारी अरुण मेश्राम ने बताया कि जिला प्रशासन की अलग- अलग टीम बनाकर जिले के सभी केन्द्रों में निरीक्षण का कार्य किया जा रहा है. जहां भी पुराने, घुन लगे या नमी वाले धान पाऐ जा रहे हैं. वहां जांच किया जा रहा है और वहीं कोचियों ने किसान के मैध्यम से पुराने धान और घुन लगे धान को केंद्र में लाकर खपाने की कोशिश की है. ऐसे किसानों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है.