ETV Bharat / state

धान के साथ खराब धान भी बेच रहे किसान, प्रशासन ने की कार्रवाई - अमानक धान

एक तरफ जहां किसान अलग-अलग धान खरीदी केंद्रों में आंदोलन कर रहे है. तो वहीं जिला प्रशासन अपने अमानक धान की जांच कर कार्रवाई करने में लगी हुई है. वहीं ताजा मामला कवर्धा के समनापुर का है, जहां खाद्य अधिकारी ने दो अलग-अलग जगह पर कार्रवाई कर 220 बोरी धान जब्त किया है. जिसकी कीमत एक लाख से अधिक की बताई जा रही है.

Farmers_selling rice mixed_roasting_kawardha
घून लगे धान को मिक्स कर बेच रहे किसान
author img

By

Published : Dec 10, 2019, 5:00 PM IST

कवर्धा : जिले में धान खरीदी शुरु हो चुकी हैं, लेकिन समनापुर में धान में साथ घुन भी बेचा जा रहा है. जिसके लिए खाद्य अधिकारी नायाब तहसीलदार और खाद निरीक्षक अधिकारी समनापुर जंगल निरीक्षण में पहुंचे हुए थे.

घुन लगे धान को मिक्स कर बेच रहे किसान

जहां एक किसान 150 बोरी धान ट्रैक्टर में लादकर पहुंचा था, किसान ने अपने पूरे धान में खराब धान को भी मिला दिया था. जब खाद्य अधिकारी ने जांच की तो पता चला कि पूरे धान में घुन लगा हुआ है. जिसके बाद किसान के 150 बोरी धान को जब्त कर लिया गया.

वहीं दूसरा मामला तीतरी गांव में एक कोचिये के घर में छापेमार कार्रवाई में घर से 70 बोरी धान पाया गया. जिसे खाद्य अधिकारी ने जब्त कर लिया है. वहीं दोनों मामलों मे 60 क्विंटल से अधिक धान जब्त किया गया है. जिसकी कीमत 1 लाख रुपये बताई जा रही है.

कुल 120 बोरी धान जब्त

खाद्य अधिकारी अरुण मेश्राम ने बताया कि जिला प्रशासन की अलग- अलग टीम बनाकर जिले के सभी केन्द्रों में निरीक्षण का कार्य किया जा रहा है. जहां भी पुराने, घुन लगे या नमी वाले धान पाऐ जा रहे हैं. वहां जांच किया जा रहा है और वहीं कोचियों ने किसान के मैध्यम से पुराने धान और घुन लगे धान को केंद्र में लाकर खपाने की कोशिश की है. ऐसे किसानों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है.

कवर्धा : जिले में धान खरीदी शुरु हो चुकी हैं, लेकिन समनापुर में धान में साथ घुन भी बेचा जा रहा है. जिसके लिए खाद्य अधिकारी नायाब तहसीलदार और खाद निरीक्षक अधिकारी समनापुर जंगल निरीक्षण में पहुंचे हुए थे.

घुन लगे धान को मिक्स कर बेच रहे किसान

जहां एक किसान 150 बोरी धान ट्रैक्टर में लादकर पहुंचा था, किसान ने अपने पूरे धान में खराब धान को भी मिला दिया था. जब खाद्य अधिकारी ने जांच की तो पता चला कि पूरे धान में घुन लगा हुआ है. जिसके बाद किसान के 150 बोरी धान को जब्त कर लिया गया.

वहीं दूसरा मामला तीतरी गांव में एक कोचिये के घर में छापेमार कार्रवाई में घर से 70 बोरी धान पाया गया. जिसे खाद्य अधिकारी ने जब्त कर लिया है. वहीं दोनों मामलों मे 60 क्विंटल से अधिक धान जब्त किया गया है. जिसकी कीमत 1 लाख रुपये बताई जा रही है.

कुल 120 बोरी धान जब्त

खाद्य अधिकारी अरुण मेश्राम ने बताया कि जिला प्रशासन की अलग- अलग टीम बनाकर जिले के सभी केन्द्रों में निरीक्षण का कार्य किया जा रहा है. जहां भी पुराने, घुन लगे या नमी वाले धान पाऐ जा रहे हैं. वहां जांच किया जा रहा है और वहीं कोचियों ने किसान के मैध्यम से पुराने धान और घुन लगे धान को केंद्र में लाकर खपाने की कोशिश की है. ऐसे किसानों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है.

Intro:एक तरफ जहां किसान अलग-अलग धान खरीदी केंद्रों में आंदोलन कर रहे है। तो वहीं जिला प्रशासन अपने अमानक धान की जांच कर कार्यवाही करने में लगी हुई है। वही ताजा मामला जंगल समनापुर का है, जहां खाद्य अधिकारी ने दो अलग-अलग जगह पर कार्यवाही कर 220 बोरी धान जब्त किया है। जिसकी कीमत एक लाख से अधिक की बताई जा रही है।Body:खाद्य अधिकारी नायाब तहसीलदार व खाद निरीक्षक अधिकारी समनापुर जंगल निरीक्षण में पहुंचे हुए थे जहां एक किसान द्वारा 150 बोरी धान ट्रैक्टर में लादकर पहुंचे पहुंचा हुआ था ,जो पूरे धान में घुन लगे धान पुराना को मिलावट कर लाया गया था, जिसे खाद्य अधिकारी ने देखकर जांच की जिसमें धान पुराने धुन लगा पाया। और किसान के 150 बोरी धान को जब्त कर लिया गया है। साथ में ट्रैक्टर भी जब्त किया गया। वही दूसरा मामला ग्राम तीतरी में एक कोच्चिया के घर छापेमार कारवाई की गई तो उसके घर से 70 बोरी धान पाया गया। जिसे खाद्य अधिकारी ने जब्त कर लिया है। वहीं दोनों मामलों मे 60 क्विंटल से अधिक धान जब्त किया गया है। जिसकी कीमत का आकलन किया जाए तो एक लाख रुपए के अधिक का बताया जा रहा है।Conclusion:खाद्य अधिकारी अरुण मेश्राम ने बताया कि जिला प्रशासन की अलग- अलग टीम बनाकर जिले के सभी केन्द्रों मे निरीक्षण का कार्य किया जा रहा है। और जहां भी पुराने, धुन लगे, या नमी वाले धान पाऐ जा रहे है। वहा जांच किया जा रहा है।और वही , कोचियों के द्वारा किसान के मध्यम से पुराने धान व धुन लगे धान को केंद्र में लाकर खपाने की कोशिश की जा रही है। उन पर लगातार कार्यवाही जारी है ।और कारवाई नियंत्रण आगे भी चलती रहेगी ।

बाईट01अरुण मेश्राम खाद्य अधिकारी कवर्धा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.