जांजगीर चांपा: किसान से 2 लाख 35 हजार रुपए की लूट की घटना सामने आई है. पीड़ित किसान कोऑपरेटिव बैंक से पैसे निकाल कर अपने घर वापस जा रहा था. इस दौरान उसे प्यास लगी और वह हैंडपंप के पास पानी पीने गया, तभी एक युवक ने अपने चतुराई से किसान का बैग छीना और फरार हो गया. घटना के बाद पीड़ित किसान हेतराम पटेल ने डभरा पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.
पुलिस के अनुसार पीड़ित किसान हेतराम डभरा के कोऑपरेटिव बैंक से पैसे निकाल कर अपने गांव कोमा जा रहा था. उसके पास 2 लाख 35 हजार रुपए थे, जिसके बाद एक युवक ने अपने चतुराई से वारदात को अंजाम दिया.
पढ़ें- राजनांदगांव : स्कूल की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट में धरने पर बैठे बच्चे, 3 किमी दूर है विद्यालय
गौरलाब है कि डभरा क्षेत्र में आरोपी लगातार उठाईगिरी और लूट के लिए किसानों को निशाना बना रहे हैं. लगातार लूट के मामले बढ़ने पर पुलिस की कार्यशैली पर भी सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं. वहीं इस लूट को पुलिस लाख रुपए से अधिक बता रही है.