जांजगीर-चांपा: कर्ज के बोझ से दबे किसान ने जहर पीकर आत्महत्या कर ली. जानकारी के मुताबिक किसान ट्रैक्टर के किस्त से परेशान था. परिजनों के अनुसार वह मूलधन से ज्यादा ब्याज दे चुका था. इसके बाद भी साहूकार उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे.
पुलिस और परिजनों के बयान के मुताबिक रमेश कश्यप खेती किसानी का काम करते था. रमेश ने तीन टैक्टर भी फाइनेंस कराया था, जिसके लिए किसान ने कुछ लोगों से कर्ज भी ले रखा था, जिसका मूल से ज्यादा वह ब्याज चुका दिया था, लेकिन फिर भी उसे राहत नहीं मिल रही थी. साहूकार लगातार किसान के घर पर आकार मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे, इससे परेशान किसान ने खुदकुशी कर ली.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
रमेश कश्यप के बेटों ने बताया कि कर्ज की अदायगी के लिए किसान ने अपना 8 एकड़ खेत भी बेच डाला, लेकिन कर्ज से मुक्ति नहीं मिली. लगातार साहूकार उसे परेशान कर रहे थे. वहीं पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम कर लिया है और परिजनों के बयान के आधार पर जांच की दिशा में आगे बढ़ने की बात कही है.