जांजगीर-चांपा: प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीब परिवारों को मकान देने के लिए जांजगीर नगर पालिका क्षेत्र के 81 ऐसे लोगों का नाम जोड़ा गया था, जिनका अता-पता नहीं है. इस मामले की खबर मीडिया में आने के बाद जिला प्रशासन ने शोकॉज नोटिस जारी किया है. नगर पालिका जांजगीर को दिए नोटिस में फर्जी 81 लाभार्थियों के नाम सूची से हटाने और सूची में इनके नाम किस तरह से जुड़े इसकी जांच कर जानकारी देने के लिए कहा गया है.
जिन 81 लोगों का नाम शामिल उनका पता ही नहीं
हाल ही में पीएम आवास योजना के तहत जांजगीर नगर पालिका क्षेत्र के 81 ऐसे लोगों का नाम पता पाया गया जो इस योजना की सूची में शामिल हैं, लेकिन पालिका प्रशासन के अमले ने बताए गए पते के मुताबिक मौके पर पहुंचकर जांच की तो इस नाम के किसी भी परिवार का पता नहीं चला. इसके बाद सवाल ये उठता है कि इतने बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा कैसे हुआ. बिना जांच पड़ताल के नाम कैसे जुड़े. फिलहाल जिला प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं. देखना ये है कि इस पर आगे क्या कार्रवाई होती है.