जांजगीर-चांपा: पिहरीद थाना मालखरौदा में नकली नोट बनाने वाले आरोपी गुलशन को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के पास से 98 हजार रुपए के नकली नोट पुलिस ने बरामद किए हैं
पुलिस ने मुताबिक आरोपी गुलशन से 500 रुपए के 195 नोट, 50 रुपए के 16 नकली नोटों के साथ लैपटॉप, प्रिंटर, स्कैनर जब्त किया गया है. आरोपी ने पिहरीद के भूथाखार में अपने खेत पर स्थित पंप हाउस से नकली नोट बनाने की सामग्री रखना बताया है.
करीब 98 हजार के नकली नोट
- 500 रुपए के 195 यानी करीब 98 हजार 300 रुपए के नकली नोट
- 50 रुपए के 16 यानी 800 रुपए के नकली नोट
- छपाई सामग्री जब्त( लैपटाप , प्रिंटर , स्कैनर और अन्य सामान) भी जब्त किया गया.
पढ़ें- जशपुर:चरित्र शंका में पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, पुलिस गिरफ्त में आरोपी
पुलिस ने आरोपी के पास से नकली नोट के गोरखधंधे को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल हो रही बाइक को भी जब्त किया है. दरअसल SP पारुल माथुर के निर्देश पर जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत चौकी प्रभारी फगुरम को अपने सूत्रों से नकली नोट खपाने की जानकारी मिली. जिसके बाद पुलिस ने दबिश देकर आरोपी राजेन्द्र कुमार गुलशन को गिरफ्तार किया है. 24 साल का राजेंद्र, साकिन ज्योतिनगर पिहरीद थाना मालखरौदा का निवासी है.
आरोपी ने पिहरीद के भूथाखार में अपने खेत के बोर घर से नकली नोट बनाने की सामग्री रखता था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.