जांजगीर चांपा: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में इस बार जो नतीजे आये हैं. उसने बीजेपी की काया पलट दी. कांग्रेस को जबरदस्त झटका लगा. इस बार के चुनाव में कांग्रेस के गढ़ में बीजेपी प्रत्याशियों ने जीत का परचम लहरा दिया. हालांकि कुछ इलाकों में कांग्रेस के प्रत्याशियों ने अपनी प्रतिष्ठा बचा ली.
कांग्रेस की बचाई साख: जांजगीर चांपा जिले में तीन विधानसभा हैं. यहां पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच जबरदस्त टक्कर थी. लेकिन नतीजे बीजेपी के पक्ष में नहीं आये. यहां कांग्रेस प्रत्याशियों की मेहनत रंग लायी. मतदाताओं ने कांग्रेस पर भरोसा जताया और उनके प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में जीत दिलाकर सदन में भेज दिया.जांजगीर चाम्पा जिला के तीनों विधानसभा में कांग्रेस ने परचम लहराया.
कहां से कौन जीता: जीत हार की अगर यहां बात करें तो जांजगीर चांपा विधानसभा से बीजेपी के कद्दावर नेता और नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल चुनाव हार गए. नारायण चंदेल को कांग्रेस प्रत्याशी व्यास कश्यप ने 6071 मतों से पराजित किया. अकलतरा विधानसभा में बीजेपी उम्मीदवार सौरभ सिंह को रिश्ते में उनके भतीजे और कांग्रेस प्रत्याशी राघवेंद्र सिंह ने परास्त कर दिया. 22 हजार 758 वोटों से इन्होंने यहां से जीत दर्ज की. जीत के बाद राघवेन्द्र सिंह ने जनता और कांग्रेस के प्रति आभार जताया और धन्यवाद कहा. उन्होंने कहा कि, उनकी पार्टी की सरकार नहीं बनेगी, बावजूद वे जनता की सेवा में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे.पामगढ़ विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी शेष राज हरबंश ने बीजेपी के संतोष लहरे को हरा दिया. उन्होंने 16 हजार 174 मतों से जीत दर्ज की.इस सीट से बहुजन समाज पार्टी की प्रत्याशी इंदु बंजारे तीसरे स्थान पर रही.
अधिकारी ने प्रमाण पत्र दिया: चुनाव जीतने वाले व्यास कश्यप, राघवेंद्र सिंह और शेषराज हरबंश को चुनाव जीतने का प्रमाण पत्र दिया गया. जिला निर्वाचन अधिकारी ऋचा प्रकाश की मौजूदगी में तीनों जीते हुए प्रत्याशी को रिटर्निंग अफसर ने जीत का प्रमाण पत्र सौंपा. इस मौके पर भारी संख्या में जीते हुए प्रत्याशियों के समर्थक मौजूद रहे.