ETV Bharat / state

जांजगीर-चांपा : ठगी का आरोपी गिरफ्तार, शेयर मार्केट में राशि दोगुनी करने का दिया था झांसा - ठगी का आरोपी गिरफ्तार

ग्राम बोड़ासागर के जितेंद्र दर्शन ने शेयर मार्केट में राशि दोगुना करने के नाम पर दो किश्तों में जयकुमार डनसेना से 4 लाख 50 हजार लिए थे और 6 महीने घुमाने के बाद भी रकम वापस नहीं की.

doubling amount in stock market accused of cheating arrested
राशि दोगुना करने के नाम पर ठगी का आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 13, 2020, 10:39 PM IST

जांजगीर-चांपा : शेयर मार्केट में रुपए दोगुना करने का झांसा देकर 4 लाख 50 हजार रुपए की चपत लगाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी को न्यायालय ने रिमांड पर जेल भेज दिया. दरअसल, डभरा थाना क्षेत्र ग्राम बोड़ासागर के रहने वाले जयकुमार डनसेना ने 13 जनवरी को फगुरम चौकी में शिकायत दर्ज कराई थी.

शेयर मार्केट में राशि दोगुना करने के नाम पर ठगी का आरोपी गिरफ्तार

ग्राम बोड़ासागर के जितेंद्र दर्शन ने शेयर मार्केट में राशि दोगुना करने के नाम पर दो किश्तों में जयकुमार डनसेना से 4 लाख 50 हजार लिए थे, जिसमें प्रथम किश्त में 2 लाख रुपए और 19 सितम्बर 2019 को 2 लाख 50 हजार रुपए देने शामिल हैं.

आरोपी ने शेयर मार्केट में राशि डबल करने के लिए पैसे लिए, लेकिन डनसेना को रसीद और कागजात नहीं दिए. साथ ही 5 महीने से बार-बार कोलकाता लेकर घूमता रहा और राशि दोगुना करने का झांसा देता रहा. इसके बाद डनसेना को अपने साथ हुए ठगी का एहसास हुआ. उसने पुलिस चौकी पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने आरोपी दर्शन को धोखाधड़ी के मामले में सोमवार को बोड़ासागर से गिरफ्तार किया.

जांजगीर-चांपा : शेयर मार्केट में रुपए दोगुना करने का झांसा देकर 4 लाख 50 हजार रुपए की चपत लगाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी को न्यायालय ने रिमांड पर जेल भेज दिया. दरअसल, डभरा थाना क्षेत्र ग्राम बोड़ासागर के रहने वाले जयकुमार डनसेना ने 13 जनवरी को फगुरम चौकी में शिकायत दर्ज कराई थी.

शेयर मार्केट में राशि दोगुना करने के नाम पर ठगी का आरोपी गिरफ्तार

ग्राम बोड़ासागर के जितेंद्र दर्शन ने शेयर मार्केट में राशि दोगुना करने के नाम पर दो किश्तों में जयकुमार डनसेना से 4 लाख 50 हजार लिए थे, जिसमें प्रथम किश्त में 2 लाख रुपए और 19 सितम्बर 2019 को 2 लाख 50 हजार रुपए देने शामिल हैं.

आरोपी ने शेयर मार्केट में राशि डबल करने के लिए पैसे लिए, लेकिन डनसेना को रसीद और कागजात नहीं दिए. साथ ही 5 महीने से बार-बार कोलकाता लेकर घूमता रहा और राशि दोगुना करने का झांसा देता रहा. इसके बाद डनसेना को अपने साथ हुए ठगी का एहसास हुआ. उसने पुलिस चौकी पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने आरोपी दर्शन को धोखाधड़ी के मामले में सोमवार को बोड़ासागर से गिरफ्तार किया.

Intro:स्लग:- शेयर मार्केट में राशि दोगुना करने वाले आरोपी गिरफ्तार मामला फगुरम चौकी की हैं एंकर:- थाना डभरा के अंतर्गत ग्राम फगुरम चौकी के ग्राम बोड़ासागर निवासी जयकुमार डनसेना पिता शिवदयाल डनसेना उम्र 34 ने लिखित शिकायत 13 जनवरी 2020 को फगुरम चौकी पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि ग्राम बोड़ासागर निवासी जितेंद्र दर्शन पिता लकेश्वर दर्शन उम्र 36 साल द्वारा शेयर मार्केट में राशि दोगुना करने के नाम पर दो किश्तों में 4 लाख 50 हजार दिया ले चुका है जिसमें प्रथम किश्त में 2 लाख रुपये व 19 सितम्बर 2019 को खरसिया बैक से निकाल कर 2 लाख 50 हजार राशि कुल 4 लाख 50 हजार रूपये आरोपी जितेंद्र दर्शन को दिया वही शेयर मार्केट में राशि डबल करने के लिया परन्तु 4 लाख 50 हजार लेकर भी जयकुमार डनसेना को रशीद कागजात नहीं दिया एवं 5 महिने से बार बार कोलकाता लेकर घूमता रहा और राशि दोगुना करने का झांसा देता रहा। प्रार्थी जयकुमार डनसेना को धोखा होने का एहसास हुआ और फगुरम पुलिस चौकी पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने आरोपी जितेंद्र दर्शन पिता लकेश्वर उम्र 36 के विरुद्ध आई पी सी की धारा 420 धोखाधड़ी का मामला कायम किया और आज 13 जनवरी को बोड़ासागर घर से आरोपी को गिरफ्तार कर जे एम एफ सी कोर्ट डभरा में पेश किया गया जहाँ आरोपी को रिमांड पर जेल भेज दिया गया। बाईट:-सी पी कंवर चौकी प्रभारी फगुरमBody:ययConclusion:ऊ
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.