जांजगीर-चांपा: छत्तीसगढ़ इन सर्विस डॉक्टर्स एशोसिएशन (सीडा) के बैनर तले डॉक्टरों ने मोर्चा खोल दिया है. डॉक्टरों ने डबल ओपीडी सिस्टम का बहिष्कार किया है. डॉक्टर्स एसोसिएशन के सदस्यों का कहना है कि ये बहिष्कार अनिश्चितकाल तक जारी रहेगा. उनका कहना है कि डबल ओपीडी सिस्टम मानवाधिकार के खिलाफ है और वे इसका पुरजोर विरोध करते रहेंगे.
दरअसल, छत्तीसगढ़ सरकार ने लोगों की सुविधा के लिए 1 जनवरी से सरकारी अस्पतालों में सुबह और शाम दो पालियों मे ओपीडी प्रारंभ करने का आदेश जारी किया है, जिसका डॉक्टर बहिष्कार कर रहे हैं. डॉक्टरों का कहना है कि डबल पाली में ओपीडी में काम करना संभव ही नहीं है.
डबल ओपीडी का बहिष्कार
इसे लेकर डाक्टरों ने अनिश्चितकालीन ओपीडी का बहिष्कार शुरू कर दिया है. हालांकि जिला अस्पताल प्रबंधन डीएमएफ से नियुक्त डॉक्टर्स की मदद से व्यवस्था बनाने का हर संभव प्रयास कर रहा है.