जांजगीर-चांपा: जिले में शुक्रवार को एक दिवसीय जिला स्तरीय उद्यम समागम कार्यशाला का आयोजन किया गया था. कार्यशाला का उद्घाटन विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, उद्योग मंत्री कवासी लखमा, जिले के प्रभारी मंत्री टीएस सिंहदेव और विधायक नारायण चंदेल ने किया.
अतिथियों ने पलायन को लेकर चिंता जाहिर करते हुए छत्तीसगढ़ में ज्यादा से ज्यादा उद्योंगों की स्थापना पर जोर दिया. कार्यशाला में उद्योगपतियों को प्रदेश सरकार की उद्योग नीतियों का लाभ लेकर नये उद्योग लगाने के लिए आमंत्रित किया गया. जिससे क्षेत्र के लोंगों को रोजगार मिल सके.
विभाग को आम जनता के लिए सर्व सुलभ बनाएं: महंत
विधनसभा अध्यक्ष ने उद्योग विभाग का आज जनता से जुड़ाव नहीं होने की बात कहते हुए नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि विभाग के लोग आम जनता के लिए सर्व सुलभ बनें. ताकि प्रदेश में नए उद्योगपति सामने आएं.
छत्तीसगढ़ के सरकारी अस्पतालों में नहीं होंगी निजी दवा दुकान: सिंहदेव
'जल्दबाजी करना गलत'
उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि उद्योगों के रजिस्ट्रेशन को सुगम बनाने के लिए अब सिंगल विंडो सिस्टम प्रारंभ किया जा रहा है. ताकि उद्यामियों को हर विभाग में भटकना न पड़े. उन्होंने शाराबबंदी के मुद्दे पर मीडिया से कहा कि इस मसले पर नरेंद्र मोदी के नोट बंदी की तरह एक रात मे फैसला नहीं लिया जा सकता. यह जन भावना से जुड़ा मुद्दा है.
विधायक सौरभ सिंह ने लगाया आरोप
जिला स्तरीय उद्यम समागम कार्यशाला के अवसर पर विधायक सौरभ सिंह ने उद्योग विभाग पर उद्यमियों को समय पर सब्सिडी नहीं देने का आरोप लगाया. उन्होंने पिछले साल भर विभाग की बैठक नहीं होने का आरोप लगाया. विधायक सौरभ सिंह ने कहा उद्योग विभाग की कार्यप्रणाली बहुत खराब है.