जांजगीर-चाम्पाः बारिश के बाद ग्रामीण इलाकों में मौसमी बीमारियों का खतरा बढ़ने लगा है. जांजगीर चांपा के नैला गांव में बीते दो दिनों से कई लोग डायरिया से प्रभावित हैं. गांव में डायरिया से एक बुजुर्ग की मौत हो गई है. वहीं दर्जनों लोग जिला अस्पताल में भर्ती हैं.
एक बुजुर्ग की मौत
नैला गांव में एक बुजुर्ग रामभरोस सुर्यवंशी बीते दो दिनों से डायरिया से पीड़ित था. जिसकी बुधवार को इलाज के दौरान मौत हो गई. परिजनों के बताया कि बुजुर्ग को मंगलवार से उल्टी- दस्त हो रहा था. जिसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां से डॉक्टरों ने उसे डिस्चार्ज कर दिया. डिस्चार्ज होने के बाद जब बुजुर्ग घर पहुंचा तो फिर से उसे उल्टी-दस्त होने लगा और उसकी मौत हो गई.
दूषित पानी के कारण फैला डायरिया
जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि गांव में बारिश का पानी इकट्ठा होने से पेयजल दूषित हो गया है. जिसके कारण लोग डायरिया की चपेट में आ रहे हैं. इधर, ग्रामीणों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग को गांव के हालात के बारे में जानकारी देने के बाद भी राहत कैंप या मदद के लिए कोई उपाय नहीं किया गया है.