ETV Bharat / state

जांजगीर: स्ट्रेचर नहीं मिला तो घायलों को गोद में उठाकर पहुंचाया अस्पताल

हादसे की सूचना वहां मौजूद लोगों ने तुरंत डॉयल 112 को दी. जिसके बाद 112 के कर्मचारी मौके पर पहुंच घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.

112 के कर्मचारियों ने गोद में पहुंचाया घायलों को अस्पताल
author img

By

Published : May 16, 2019, 2:21 PM IST

Updated : May 16, 2019, 3:27 PM IST

जांजगीर: अकलतरा के मुरलीडीह में आज सुबह एक कार मालगाड़ी से टकरा गई. जिसमें कार सवार 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसकी सूचना मिलते ही डॉयल 112 टीम मौके पर पहुंच घायलों को अस्पताल लाई.

dial 112 praised for service in janjgir
112 के कर्मचारियों ने गोद में पहुंचाया घायलों को अस्पताल

अस्पताल पहुंचने पर वहां घायलों को अस्पताल के अंदर लाने के लिए स्ट्रेचर नहीं था. जिसके बाद 112 के कर्मचारियों ने मानवता दिखाते हुए घायलों को गोद में ही उठाकर अस्पताल के वार्ड तक पहुंचाया. जिसके बाद सभी की इलाज शुरू हुआ.

dial 112 praised for service in janjgir
112 के कर्मचारियों ने गोद में पहुंचाया घायलों को अस्पताल

कार और मालगाड़ी के बीच टक्कर
अकलतरा थाना क्षेत्र के मुरलीडीह में आज सुबह जांजगीर से उज्जैन की ओर जा रही एक कार मालगाड़ी ट्रेन से जा टकराई. हादसे में कार में सवार 11 लोगों को गंभीर चोटें आई. हादसे की सूचना वहां मौजूद लोगों ने तुरंत डॉयल 112 को दी. इसके बाद 112 के कर्मचारी मौके पर पहुंच घायलों को अस्पताल पहुंचाया.

dial 112 praised for service in janjgir
स्ट्रेचर नहीं मिला तो घायलों को गोद में पहुंचाया अस्पताल

जांजगीर: अकलतरा के मुरलीडीह में आज सुबह एक कार मालगाड़ी से टकरा गई. जिसमें कार सवार 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसकी सूचना मिलते ही डॉयल 112 टीम मौके पर पहुंच घायलों को अस्पताल लाई.

dial 112 praised for service in janjgir
112 के कर्मचारियों ने गोद में पहुंचाया घायलों को अस्पताल

अस्पताल पहुंचने पर वहां घायलों को अस्पताल के अंदर लाने के लिए स्ट्रेचर नहीं था. जिसके बाद 112 के कर्मचारियों ने मानवता दिखाते हुए घायलों को गोद में ही उठाकर अस्पताल के वार्ड तक पहुंचाया. जिसके बाद सभी की इलाज शुरू हुआ.

dial 112 praised for service in janjgir
112 के कर्मचारियों ने गोद में पहुंचाया घायलों को अस्पताल

कार और मालगाड़ी के बीच टक्कर
अकलतरा थाना क्षेत्र के मुरलीडीह में आज सुबह जांजगीर से उज्जैन की ओर जा रही एक कार मालगाड़ी ट्रेन से जा टकराई. हादसे में कार में सवार 11 लोगों को गंभीर चोटें आई. हादसे की सूचना वहां मौजूद लोगों ने तुरंत डॉयल 112 को दी. इसके बाद 112 के कर्मचारी मौके पर पहुंच घायलों को अस्पताल पहुंचाया.

dial 112 praised for service in janjgir
स्ट्रेचर नहीं मिला तो घायलों को गोद में पहुंचाया अस्पताल
Intro:जांजगीर चाम्पा:-अकलतरा में शुरू की गई सेवा 112 आज हुए ट्रैन और कार के बीच हुई दुर्घटना के लिए फरिश्ता साबित हुई । आपको बतादे की जिले के अकलतरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मुरलीडीह में आज सुबह एक इको स्पोर्ट कार जो जांजगीर से उज्जैन की ओर जा रही थी जो मालगाड़ी ट्रेन से जा टकराई जिसमें कार में सवार 11 लोगों को चोट आई है घटना के बाद राहगीर ने इसकी सूचना डायल 112 में दी, सूचना मिलते ही 112 की टीम तत्काल घटना स्थल पर पहुँची, और अकलतरा थाना प्रभारी परिवेश तिवारी के निर्देश पर 112 में तैनात आरक्षक 431 ओम प्रकाश कुर्रे ,851 दुर्गा प्रसाद जगत , 112 के चालक सुरेंद्र पटेल के द्वारा घटना स्थल पहुच कर घायलों को इलाज के लिए अकलतरा स्वास्थ केंद्र लाया गया स्ट्रेचर की कमी होने पर खुदा रक्षक अपने कंधों पर मरीजों को लाए, समय रहते घायलों को इलाज मिलने से डॉयल 112 टीम की नगर में खूब प्रशंसा की जा रही हैBody:फ़ोटोConclusion:
Last Updated : May 16, 2019, 3:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.