जांजगीर-चांपा : छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी के विधायक धरमजीत सिंह जिला मुख्यालय में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने नगरीय निकाय चुनाव प्रणाली की वर्तमान व्यवस्था का विरोध किया.
उन्होंने कहा है कि, 'ये व्यवस्था आम जन भावनाओं के खिलाफ है. नगरीय निकाय में अध्यक्ष चुनने की प्रक्रिया सीधी जनता के द्वारा होनी चाहिए. क्योंकि वर्तमान व्यवस्था सरकार के प्रभाव की वजह से परिणाम सही नहीं लाई है'.
उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, 'इस संबंध में वे पहले से विधानसभा में इस प्रक्रिया का विरोध कर चुके हैं. जिस तरीके से उन्होंने विरोध किया और जो आशंकाएं थी, उसी के अनुरूप परिणाम भी आएं हैं. ज्यादातर नगरीय निकाय क्षेत्रों में अन्य पार्टियों का बहुमत होने के बावजूद कांग्रेस प्रत्याशी के अध्यक्ष बनने से ये साफ जाहिर होता है कि इस चुनाव प्रणाली में कहीं न कहीं गड़बड़ी है'.