जांजगीर चांपा: पामगढ़ थाना के पामगढ़ थाना में संतु यादव के हत्या के मामले में परिजनों ने पुलिस की कारवाई पर असंतुष्टि जताई है. मृतक की पत्नी, पिता, समाज के प्रमुख और कांग्रेसी नेताओं ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच कर मामले की जांच की मांग की है. पीड़ित परिवार ने हत्या के मामले में आरोप एक पर नहीं बल्कि पूरे परिवार के शामिल होने का आरोप लगाया है. इस मामले में उचित कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.
यह भी पढ़ें: जांजगीर के मजदूर जम्मू की ईंट भट्ठों में बने बंधक, कलेक्टर से मांगी मदद
पहले भी कर चुका है हमला: मृतक संतु यादव की पत्नी ने बताया कि "इससे पहले भी गौतम साहू के परिजनों ने संतु पर प्राणघातक हमला किया था. तब उसका घर में ही संतु का इलाज कराया गया. 20 अगस्त की रात 8 बजे संतु यादव अपने साथी के साथ देखा गया था. जिन लोगो ने पहले मारपीट की थी उनको भी वहा पर देखा गया. रात 9 बजे संतु घर जाने निकाला लेकिन घर नही पहुंचा. संतु यादव के पिता का आरोप है कि "गौतम साहू ने अपने घर बुला कर अन्य सहयोगियों के साथ हत्या किया है.
इनके खिलाफ भी जांच की मांग: संतु यादव की हत्या के मामले में परिजनों ने गौतम साहू के परिजन के खिलाफ जांच की मांग की गई है. साथ ही मृतक के मोबाइल लोकेशन ट्रेस करने और मोबाइल परीक्षण कराने की मांग की गई है.
पुलिस ने दिया जांच का भरोसा: इस मामले में पामगढ़ पुलिस ने एक आरोपी गौतम साहू के खिलाफ कार्रवाई की है. लेकिन शिकायत के बाद उप पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में परिजनों के द्वारा की गई शिकायत के आधार पर परीक्षण कराने का भरोसा दिलाया है."