ETV Bharat / state

करंट की चपेट में आने से किसान की मौत, दूसरा शख्स भी गंभीर रूप से झुलसा - जांजगीर- चांपा

चंद्रपुर के बोरसी में खेत में काम कर रहा किसान करंट की चपेट में आया गया. जिससे उसकी मौत हो गई. इस हादसे में एक और शख्स घायल हो गया है.

Death of a farmer working in the field
करंट की चपेट में आया किसान
author img

By

Published : Dec 2, 2019, 5:06 PM IST

Updated : Dec 2, 2019, 9:08 PM IST

जांजगीर- चांपा: चंद्रपुर के बोरसी में दर्दनाक हादसे में एक शख्स की मौत हो गई जबकि दूसरा शख्स गंभीर रूप से झुलस गया है. बताया जा रहा है कि किसान रामसिंह और हेतराम पटेल खेती के दौरान हार्वेस्टर मशीन पर काम कर रहा था. उसी दौरान तार हटाने के वक्त वह करंट की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई.

करंट की चपेट में आने से किसान की मौत

इस हादसे में एक और किसान हेतराम पटेल बुरी तरह झुलस गया. उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डभरा ले जाया गया. जहां उसका इलाज जारी है.

इस दर्दनाक हादसे से इलाके में मातम है. किसान राम सिंह के परिवार वाले सदमे में हैं

जांजगीर- चांपा: चंद्रपुर के बोरसी में दर्दनाक हादसे में एक शख्स की मौत हो गई जबकि दूसरा शख्स गंभीर रूप से झुलस गया है. बताया जा रहा है कि किसान रामसिंह और हेतराम पटेल खेती के दौरान हार्वेस्टर मशीन पर काम कर रहा था. उसी दौरान तार हटाने के वक्त वह करंट की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई.

करंट की चपेट में आने से किसान की मौत

इस हादसे में एक और किसान हेतराम पटेल बुरी तरह झुलस गया. उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डभरा ले जाया गया. जहां उसका इलाज जारी है.

इस दर्दनाक हादसे से इलाके में मातम है. किसान राम सिंह के परिवार वाले सदमे में हैं

Intro:स्लग:- बिजली के करेंट से एक किसान की मौत दूसरा युवक गंभीर

एंकर :- थाना चन्द्रपुर के अंतर्गत ग्राम बोरसी में अपने बहरा खार खेत के पानी को मोटर पंप से सुबह किसान रामसिंह एवं हेतराम पटेल निकाल रहे थे ताकि खेत मे पानी कम होने से सुख जाता और खेत की धान कटाई की तैयारी के सूखा रहा था उसी बीच मे दूसरे खेत को काटने के लिए हार्वेस्टर मशीन आ रहा था उनके द्वारा तार हटाने कहा गया तो तार हटा रहे थर की इसी दौरान अचानक तार हटाने के दौरान सुबह 9 बजे के आस पास इसी दौरान लगे तार के करेंट के चपेट में आने से रामसिंह पटेल की मौत हो गई वही दूसरा किसान हेतराम पटेल पिता बोधराम पटेल उम्र 40 तार के करंट से झुलस गया जिसे समुदायिक स्वास्थ केंद्र डभरा में एंबुलेंस 112 के मदद सेअस्पताल
लाया गया जहाँ डॉक्टरों द्वारा रामसिंह पटेल पिता बलराम पटेल उम्र 40 को मृत घोषित कर दिया गया वही दूसरा किसान हेतराम पटेल का ईलाज सरकारी अस्पताल डभरा में चल रहा है
रामसिंह पटेल पिता बुधराम पटेल उम्र 45 वर्ष और राम सिंह पटेल पिता बलराम पटेल उम्र 40 वर्ष दोनों भाई अपने खेत में पानी को सुखा रहे थे उसी समय उसके भाई हेतराम पटेल ने पंप में लगे तार को पकड़कर इकट्ठा कर रहे थे उसी समय अचानक करंट लगने से वह बेहोश हो गया उसके बाद जैसे ही राम सिंह को पता चला दौड़ते गया उसको छुड़ाने की कोशिश किया पर हेतराम छूट गया और राम सिंह पटेल की करंट की चपेट में आने से मृत्यु हो गई तत्काल चंद्रपुर 112 की मदद से डभरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया दूसरे का अभी इलाज जारी है वह खतरे से बाहर है। बाइट:- हेतराम पटेल पीड़ित किसान बाइट:- शिवनाथ पटेल मृतक का भाई बाइट:- डॉ माधुरी चन्द्रा मेडिकल आफिसरBody:ररConclusion:व्व
Last Updated : Dec 2, 2019, 9:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.