जांजगीर चांपा : डभरा थाना क्षेत्र के तेंदू मुड़ी पर बनी शाखा नहर में अज्ञात लाश मिलने से जिले में सनसनी फैल गई है. फिलहाल पुलिस अज्ञात शव की पहचान करने में जुटी है.
तेंदू मुड़ी पर बनी शाखा नहर में आस-पास टहल रहे लोगों नहर में बह रही लाश को देखा, जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना थाना प्रभारी को दी.
फिलहाल थाना प्रभारी का मामले में कहना है कि 'मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है. वहीं जिला मुख्यालय को मामले की जानकारी दे दी गई है'.