जांजगीर-चांपा : जिला के डभरा थाना क्षेत्र के आरकेएम पावर प्लांट का ग्रामीणों ने घेराव कर दिया है. वजह बताई जा रही है कि सिंघरा गांव का युवक प्लांट में काम करता था ,जो बुधवार की रात से प्लांट से वापस नही (dead body of the youth was found in janjgir champa RKM power plant) लौटा. प्लांट प्रबंधन अपने कर्मचारी के बारे में कुछ भी नही बता रहीं है. जिसके कारण परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए प्लांट के अंदर तलाशी लेने अधिकारियों साथ पहुंचे.जहां काफी तलाश के बाद युवक का शव निर्माणाधीन लिफ्ट के अंदर रस्सी से बंधा हुआ (janjgir champa RKM power plant) देखा.जिसके बाद प्लांट के सामने हंगामा शुरु कर दिया. घटना की सूचना के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके में पहुंच गए है और युवक के शव को पंचनामा कर बाहर निकालने में जुटे हैं. लेकिन युवक की हत्या हुई है या आत्म हत्या इस मामले पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है. वही निर्माणाधीन लिफ्ट के अंदर उस ऊंचाई तक युवक कैसे पहुंचा ये सवाल उठने लगा है.
कैसे हुआ शक : जांजगीर चांपा जिले के डभरा थाना क्षेत्र में संचालित आरकेएम पावर प्लांट में सिंघरा गांव का गजेंद्र मनहर रोजाना की तरह बुधवार की सुबह काम करने गया थाऔर गजेंद्र के साथी तय समय में काम से वापस लौट (janjgir champa crime news) आए. लेकिन गजेंद्र वापस नही लौटा. गजेंद्र के बारे में परिजनों से सहकर्मियों से पूछताछ की लेकिन कुछ पता नहीं चला. आज सुबह परिजनों में आरकेएम प्लांट के अधिकारियों से अपने बेटे की जानकारी लेने पहुंचे. लेकिन उनसे भी कुछ जवाब नही मिला. तो परिजनों ने लापता गजेंद्र की तलाश के पावर प्लांट के सामने धरना प्रदर्शन करने लगे और अपने बेटे के साथ कुछ गलत होने की आशंका जताई. प्लांट के सामने लगातार हो रही भीड़ और सुबह से चल रहे विवाद की जानकारी मिलने पर जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौके में पहुंचे. परिजनों को समझाइश देने की कोशिश की. लेकिन परिजन प्लांट के अंदर ही अपने बेटे की तलाश करने की जिद पर अड़े रहे,जिसके बाद परिजनों और पुलिस के अधिकारी प्लांट के अंदर पहुंचकर तलाशी शुरू की.
ये भी पढ़ें -महानदी में लापता हुआ व्यापारी ओडिसा में मिला , तो पानी में डूबा कौन ?
वर्किंग प्लेस में ही मिला शव : काफी समय बाद जिस स्थान मे युवक काम करता (janjgir champa news) था. वहां पर निर्माणधीन लिफ्ट के अंदर टार्च की रोशनी से देखने पर एक युवक की लाश ऊपर लटकती दिखी.जिसके बाद पुलिस ने उस स्थान को अपने कब्जा में ले लिया और शव को नीचे उतारा. अभी इस मामले में पुलिस के अधिकारी कुछ भी कहने से बच रही है परिजनों के मुताबिक सिंघरा गांव के गजेंद्र मनहर की 3 माह पहले शादी हुई हैं और किसी से उसकी दुश्मनी भी नही है. प्लांट के अंदर उसकी मौत के पीछे किसका हाथ है और मौत कैसे हुई इस सवाल का जवाब जानने के लिए परिजन आरकेएम पावर प्लांट के सामने हंगामा किया.