जांजगीर-चांपा: पामगढ़ थाना क्षेत्र के मेंहदा गांव में एक नवविवाहिता की लाश पंखे से लटकी मिली है. सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है. अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस आगे की जांच करने की बात कह रही है.
इस मामले में मृतका के पिता ने उसके ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाते हुए दहेज प्रताड़ना और हत्या करने की बात कही है. उनका कहना है कि जब से शादी हुई है, तब से घर में लगातार झगड़ा होते आ रहा है.
20 मई को हुई थी शादी
जानकारी के मुताबिक मेंहदा गांव के रूपेश साहू की शादी अकलतरा क्षेत्र के पोड़ीदलहा गांव की रोशनी साहू से 20 मई 2020 को हुई थी. बीती रात को खाना खाकर कमरे में पति-पत्नी सो गए. देर रात पति ने अपनी पत्नी की लाश फांसी पर लटके देखा और घटना की जानकारी परिजनों को दी.
कोविड-19 सेंटर में लगातार आ रही शिकायतें, CMHO ने कहा- परेशानियां स्वाभाविक
मौके पर पहुंची पुलिस
मामले की सूचना के बाद पामगढ़ पुलिस भी मौके पर पहुंची है और जांच शुरू की. मामले में प्रशासन की ओर से जांच के लिए गए नायाब तहसीलदार ने कहा कि मृतिका के पिता के आरोप के आधार पर जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.