जांजगीर चांपा: जांजगीर चांपा जिले के पामगढ़ थाना क्षेत्र के भिलौनी गांव में आज सुबह एक युवक का शव सड़क किनारे संदिग्ध परिस्थिति में पाया गया. खून से लथपथ शव को देख ग्रामीणों ने पामगढ़ पुलिस को मामले की सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव का पंचनामा किया. मृतक की पहचान गांव के ही संतु यादव (26) के तौर पर हुई है. मामले की जांचने लिए डॉग स्क्वायड टीम की मदद ली जा रही है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.dead body found on roadside in Janjgir Champa
सड़क किनारे पाया गया खून से लथपथ शव: दरअसल, पामगढ़ से ससहा रायपुर रोड में स्थित भिलौनी गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब गांव से गुजरने वाले सड़क के किनारे एक युवक का खून से लथपथ शव पाय गया. घटना की सूचना मिलने पर गांव के लोगों की भीड़ जुट गई. पामगढ़ पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पामगढ़ भेज दिया.
यह भी पढ़ें: बीजापुर में सरेंडर नक्सली की हत्या
मोबाइल से हुई मृतक की पहचान: इस मामले में एडिशनल एसपी ग्रामीण निकोलस खलखो ने बताया कि युवक संजू यादव शनिवार रात घर से निकाला था. अंतिम में उसे गांव के दुकान के पास देखा गया था. वो रात भर घर वापस नही आया. आज सुबह उसकी लाश सड़क किनारे खून से लथपथ पाई गई. मृतक के सिर पर गहरे चोट के निशान हैं, इस मामले में सूक्ष्मता से जांच के लिए डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम की मदद ली जा रही है. शव के परीक्षण के दौरान एक मोबाइल मिला है. मोबाइल का कॉल डिटेल और अंतिम कॉल के विषय में भी जानकारी ली जा रही है. पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद कुछ भी बता पाने की बात कही है.
हत्या की आशंका: बता दें कि सुबह 5 बजे से गांव के सड़क पर रक्तरंजित शव पाये जाने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. युवक के शरीर के चोट और सिर से बहे खून को देख कर लोग इसे हादसा नहीं बल्कि हत्या मान रहे हैं. मामले में गांव के ही कुछ लोगों पर शक भी है. फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने का इंतजार कर रही है. साथ ही मृतक के परिजनों और दोस्तों से बात कर जानकारी जुटा रही है.