ETV Bharat / state

जांजगीर चांपा में बेटे लड़ते रहे, बहुओं ने किया ससुर का अंतिम संस्कार

Sons kept fighting over conversion जांजगीर चांपा जिला के शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के तनौद गांव में बुधवार को पिता की अंतिम ईच्छा पूरा करने भाई भाई आपस में लड़ते रहे. पिता छोटे बेटे के धर्मांतरण करने से नाराज थे, इसलिए अंतिम यात्रा में भी शामिल नहीं करने की ईच्छा जताई थी. दूसरे बेटे इसी वजह से आपस में उलझते रहे. इधर 4 बहुओं ने गांव की महिलाओं के साथ ससुर की मौत के बाद कंधा देकर अंतिम यात्रा निकाली और अंतिम संस्कार किया.Daughter in law performs last rites janjgir

Daughter in law performs last rites janjgir
जांजगीर में बहुओं ने किया अंतिम संस्कार
author img

By

Published : Sep 16, 2022, 7:42 PM IST

जांजगीर चांपा: मंगलवार की रात तनौद गांव के बिहारी लाल साहू का निधन हो गया. पिता का निधन होने पर उसके पास रहने वाले चार पुत्रों ने अंतिम संस्कार करने की तैयारी की. पिता के निधन की सूचना पाकर छोटा बेटा भी अंतिम यात्रा में शामिल होने और अर्थी को कंधा देने के लिया घर पहुंचा. लेकिन उसके भाई और परिवार वालों ने उसे इस शोक काम में शामिल नहीं करने का फैसला किया. Daughter in law performs last rites

इसके बाद भाइयों और परिवार के बीच विवाद बढ़ गया. तनाव की स्थिति बन गई. मृतक के अंतिम संस्कार में देरी होने लगी. भाइयों के विवाद में ससुर के अंतिम संस्कार में हो रही देरी को देखते हुए बहुओं और गांव की महिलाओं ने अर्थी को कंधा दिया. मुक्तिधाम ले जा कर विधि विधान से मुखाग्नि दी और अंतिम संस्कार किया.

मां से बच्चे को छीनना गंभीर आपराधिक कृत्य: डॉ किरणमयी नायक

भाइयों के बीच विवाद की वजह: तनौद गांव के बिहारी लाल साहू के 5 बेटे हैं. सभी एक साथ रहते थे. कुछ समय पहले बिहारी लाल को पता चला कि उसके छोटे बेटे ने धर्मांतरण कर लिया है और चर्च में पूजा पाठ करता है. जिसके कारण उन्होंने पहले अपने छोटे बेटे को समझाया. बेटे के नहीं मानने पर अपने चार पुत्रों को छोटे बेटे को साथ नहीं रखने और अपनी मौत में भी शामिल नहीं करने की इच्छा जताई थी. जिसके बाद 4 भाई एक साथ रहते थे. छोटा भाई अलग रहता था.

छोटा बेटा अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंचा था: तनौद गांव में पिता के अंतिम संस्कार को लेकर भाइयों के बीच उपजे विवाद की सूचना मिलने पर पामगढ़ तहसीलदार, शिवरीनारायण पुलिस मौके पर पहुंची. भाइयों को समझाया और विवाद को समाप्त कराने की कोशिश की. लेकिन भाइयों और समाज के विवाद को शांत करने में काफी समय लग रहा था. इधर ससुर के अंतिम संस्कार को लेकर हो रहे विवाद और देरी को देखते हुए बहुओं और गांव की महिलाओं ने अंतिम संस्कार करने का फैसला लिया. अंतिम संस्कार कर भाइयों के बीच हो रहे विवाद को भी शांत कराया.

जांजगीर चांपा: मंगलवार की रात तनौद गांव के बिहारी लाल साहू का निधन हो गया. पिता का निधन होने पर उसके पास रहने वाले चार पुत्रों ने अंतिम संस्कार करने की तैयारी की. पिता के निधन की सूचना पाकर छोटा बेटा भी अंतिम यात्रा में शामिल होने और अर्थी को कंधा देने के लिया घर पहुंचा. लेकिन उसके भाई और परिवार वालों ने उसे इस शोक काम में शामिल नहीं करने का फैसला किया. Daughter in law performs last rites

इसके बाद भाइयों और परिवार के बीच विवाद बढ़ गया. तनाव की स्थिति बन गई. मृतक के अंतिम संस्कार में देरी होने लगी. भाइयों के विवाद में ससुर के अंतिम संस्कार में हो रही देरी को देखते हुए बहुओं और गांव की महिलाओं ने अर्थी को कंधा दिया. मुक्तिधाम ले जा कर विधि विधान से मुखाग्नि दी और अंतिम संस्कार किया.

मां से बच्चे को छीनना गंभीर आपराधिक कृत्य: डॉ किरणमयी नायक

भाइयों के बीच विवाद की वजह: तनौद गांव के बिहारी लाल साहू के 5 बेटे हैं. सभी एक साथ रहते थे. कुछ समय पहले बिहारी लाल को पता चला कि उसके छोटे बेटे ने धर्मांतरण कर लिया है और चर्च में पूजा पाठ करता है. जिसके कारण उन्होंने पहले अपने छोटे बेटे को समझाया. बेटे के नहीं मानने पर अपने चार पुत्रों को छोटे बेटे को साथ नहीं रखने और अपनी मौत में भी शामिल नहीं करने की इच्छा जताई थी. जिसके बाद 4 भाई एक साथ रहते थे. छोटा भाई अलग रहता था.

छोटा बेटा अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंचा था: तनौद गांव में पिता के अंतिम संस्कार को लेकर भाइयों के बीच उपजे विवाद की सूचना मिलने पर पामगढ़ तहसीलदार, शिवरीनारायण पुलिस मौके पर पहुंची. भाइयों को समझाया और विवाद को समाप्त कराने की कोशिश की. लेकिन भाइयों और समाज के विवाद को शांत करने में काफी समय लग रहा था. इधर ससुर के अंतिम संस्कार को लेकर हो रहे विवाद और देरी को देखते हुए बहुओं और गांव की महिलाओं ने अंतिम संस्कार करने का फैसला लिया. अंतिम संस्कार कर भाइयों के बीच हो रहे विवाद को भी शांत कराया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.