ETV Bharat / state

जांजगीर चांपा: डभरा क्षेत्र के सरपंचों ने किया सरपंच संघ का चुनाव - जांजगीर चांपा में सरपंच संघ का चुनाव

जांजगीर चांपा के चंद्रपुर विधानसभा के डभरा जनपद पंचायत में सरपंच संघ का चुनाव हुआ. जिसमें डभरा क्षेत्र के 86 सरपंच उपस्थित रहे.

Dabhara sarpanches elect sarpanch sangha in Janjgir Champa
डभरा में सरपंच संघ का चुनाव
author img

By

Published : Mar 16, 2020, 11:13 PM IST

Updated : Mar 17, 2020, 9:58 AM IST

जांजगीर चांपा: चंद्रपुर के जनपद पंचायत डभरा के सरपंच संघ का चुनाव 16 मार्च को जनपद के सभाकक्ष में आयोजित किया गया. इसमें जनपद पंचायत डभरा क्षेत्र के 86 सरपंच उपस्थित रहे. निर्वाचन अधिकारी के रूप में तोमेश्वर चंद्रा सचिव संघ के अध्यक्ष ने चुनाव कराया. जिसमें जनपद पंचायत डभरा के सरपंच संघ के अध्यक्ष पद के लिए तीन दावेदारों ने अपना नामांकन दाखिल किया. नेतराम पटेल सरपंच ग्राम पंचायत सपोर्ट, वासु शर्मा और सरस्वती राज कुमार चंद्रा ने चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया. वहीं 87 सरपंचों ने मतदान किया. मतदान में नेतराम पटेल को 44 मत मिले और वासु शर्मा सरपंच बरहागुड़ा को 37, सरस्वती राज कुमार चंद्रा कटेकोनी बड़े को 4 मत और 1 रिजेक्ट हुआ है.

सरपंच संघ का चुनाव

निर्विरोध निर्वाचन

सरपंच संघ के अध्यक्ष पद पर नेतराम पटेल को निर्वाचित घोषित किया गया. साथ ही सरपंच संघ के उपाध्यक्ष पद पर जगजीवन खुटे, सरपंच बरतुंगा, अशोक कुमार कुर्रे ग्राम पंचायत, चुरतेली को सचिव कोषाध्यक्ष पद पर घासीराम कर्ष निर्विरोध निर्वाचित हुए.

पढ़ें- अकलतरा विकासखंड शिक्षा कार्यालय के 3 लिपिक निलंबित, DEO ने की कार्रवाई

सरपंच संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष नेतराम पटेल ने कहा कि 'जनपद पंचायत डभरा क्षेत्र के सभी सरपंचों को साथ लेकर एवं गांव के विकास में साथ निभाने की बात कही.' इस अवसर पर जनपद पंचायत डभरा के अध्यक्ष पत्रिका दयाल सोनी ने कहा कि 'सरपंच संघ अध्यक्ष पद महत्वपूर्ण पद हैं सभी सरपंचों को साथ लेकर चलने की बात कही.'

जांजगीर चांपा: चंद्रपुर के जनपद पंचायत डभरा के सरपंच संघ का चुनाव 16 मार्च को जनपद के सभाकक्ष में आयोजित किया गया. इसमें जनपद पंचायत डभरा क्षेत्र के 86 सरपंच उपस्थित रहे. निर्वाचन अधिकारी के रूप में तोमेश्वर चंद्रा सचिव संघ के अध्यक्ष ने चुनाव कराया. जिसमें जनपद पंचायत डभरा के सरपंच संघ के अध्यक्ष पद के लिए तीन दावेदारों ने अपना नामांकन दाखिल किया. नेतराम पटेल सरपंच ग्राम पंचायत सपोर्ट, वासु शर्मा और सरस्वती राज कुमार चंद्रा ने चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया. वहीं 87 सरपंचों ने मतदान किया. मतदान में नेतराम पटेल को 44 मत मिले और वासु शर्मा सरपंच बरहागुड़ा को 37, सरस्वती राज कुमार चंद्रा कटेकोनी बड़े को 4 मत और 1 रिजेक्ट हुआ है.

सरपंच संघ का चुनाव

निर्विरोध निर्वाचन

सरपंच संघ के अध्यक्ष पद पर नेतराम पटेल को निर्वाचित घोषित किया गया. साथ ही सरपंच संघ के उपाध्यक्ष पद पर जगजीवन खुटे, सरपंच बरतुंगा, अशोक कुमार कुर्रे ग्राम पंचायत, चुरतेली को सचिव कोषाध्यक्ष पद पर घासीराम कर्ष निर्विरोध निर्वाचित हुए.

पढ़ें- अकलतरा विकासखंड शिक्षा कार्यालय के 3 लिपिक निलंबित, DEO ने की कार्रवाई

सरपंच संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष नेतराम पटेल ने कहा कि 'जनपद पंचायत डभरा क्षेत्र के सभी सरपंचों को साथ लेकर एवं गांव के विकास में साथ निभाने की बात कही.' इस अवसर पर जनपद पंचायत डभरा के अध्यक्ष पत्रिका दयाल सोनी ने कहा कि 'सरपंच संघ अध्यक्ष पद महत्वपूर्ण पद हैं सभी सरपंचों को साथ लेकर चलने की बात कही.'

Last Updated : Mar 17, 2020, 9:58 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.