जांजगीर-चांपा: जिले के खरौद नगर में रविवार को एक सीआरपीएफ के जवान ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. सूचना मिलते ही शिवरीनारायण पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है. ये पूरा मामला शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के नगर पंचायत खरौद का है.
अवैध संबंध ने जवान की ले ली जान
दरअसल रविवार को एक CRPF के जवान ने अपने पत्नी के अवैध संबंध से आहत होकर अपने ही घर पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मृतक के भाई ने बताया कि घटना का असल कारण मृतक की पत्नी है. उसका कहना है कि उसका किसी के साथ अवैध संबंध था. इसकी जानकारी जब मृतक विद्याशंकर को हुई तो उसने पहले अपनी पत्नी को उसके मायके पहुंचाया. वहां से घर वापस आने के बाद फांसी लगा ली.
दीवार में छपा है सुसाइट नोट
बता दें कि मृतक ने जहां पर फांसी लगाई थी, वहां पर दीवार में एक सुसाइट नोट लिखा है, जिसमें उसकी मौत का कारण लिखा है. जब इस घटना की जानकारी शिवरीनारायण पुलिस को मिली तो तुरंत मौके पर डीएसपी अभिषेक पैकरा और एएसआई कौशल सिदार ने जाकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए नवागढ़ रवाना किया. फिलहाल पुलिस मामले के जांच में जुट गई है.