जांजगीर-चांपा: छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते केस ने लोगों के अंदर डर पैदा कर दिया है. कोरोना ने न सिर्फ लोगों के फिजिकल हेल्थ पर असर डाला है, बल्कि इससे लोगों की मेंटल हेल्थ भी खराब हुई है. जांजगीर के दिव्यांग कोविड हॉस्पिटल में भर्ती एक युवक ने ट्रेन के सामने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली है.
जानकारी के मुताबिक युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद 15 सितंबर को उसे दिव्यांग कोविड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. गुरुवार को युवक अस्पताल से भाग गया और खोखसा रेलवे फाटक के पास ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी. युवक ने मरने से पहले अपनी बहन को मैसेज किया था.
पढ़ें: कोविड सेंटर में अव्यवस्थाओं और खाने को लेकर मरीजों ने मचाया हंगामा
जांच पर जुटी पुलिस
परिजन ने बताया कि अस्पताल में भर्ती करने के बाद से ही युवक हॉस्पिटल की व्यवस्थाओं को लेकर शिकायत करता था और खुद को डिस्चार्ज कराने को कहता था. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.