ETV Bharat / state

नए साल के जश्न में कोरोना जेएन1 वैरिएंट दे रहा टेंशन, जांजगीर चांपा में मिला सीजन का पहला कोविड मरीज

Corona JN1 साल 2023 को हम अलविदा कह रहे हैं और नए साल के आगाज की बेला आ गई है. लेकिन इस सबके बीच कोरोना केसों की बढ़ती संख्या छत्तीसगढ़ में लोगों को टेंशन देने का काम कर रहा है. जांजगीर चांपा में इस सीजन में कोरोना का पहला मरीज मिला है. उसके बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है. New Year celebrations

Corona JN1
नए साल के जश्न में कोरोना जेएन1 वैरिएंट
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 30, 2023, 4:13 PM IST

Updated : Dec 30, 2023, 7:52 PM IST

नए साल के जश्न में कोरोना जेएन1 वैरिएंट

जांजगीर चांपा: छत्तीसगढ़ नए साल के जश्न पर कोरोना ब्रेक लगा सकता है. क्योंकि बिलासपुर और दुर्ग के बाद अब जांजगीर चांपा में भी कोरोना का पहला केस मिला है. दो दिन पहले एक मरीज की पहचान हुई. उसके बाद से सर्दी खांसी के मरीजों का एंटीजन टेस्ट कराने की सलाह दी गई है. इसके साथ ही आम लोगों को कोरोना से बचाव के लिए मास्क और सैनिटाइजर के उपयोग की हिदायत दी गई है. सबसे ज्यादा खतरा कोरोना के नए वैरिएंट JN1 से है.

कोरोना मरीज को किया गया होम आइसोलेट: कोरोना मरीज को होम आइसोलेट किया गया है. इसके अलावा उसे संबंधित दवाई दी गई है. कोरोना के इस मरीज को दूसरे लोगों से दूरी बनाने की हिदायत दी गई है. हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम मरीज पर निगरानी बनाए हुए है. अभी इस मरीज के आरटीपीसीआर के सैंपल की जांच में स्वास्थ्य विभाग जुट गया है.

आरटीपीसीआर जांच के लिए सैंपल भेजा गया पुणे: कोरोना के नए वैरिएंट जेएन1 की जांच के लिए इस मरीज के सैंपल को पुणे लैब भेजा गया है. मरीज की ट्रैवल हिस्ट्री भी पता की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग कोरोना को लेकर किसी भी तरह की ढिलाई के मूड में नहीं है. कोरोना संक्रमण कि शुरुआत को देखते हुए राज्य सरकार ने भी स्वास्थ्य विभाग को स्पेशल डायरकेश्न जारी किया है.

अस्पतालों के ऑक्सीजन प्लांट को चालू करने की कवायद: जांजगीर चांपा के अस्पतालों में आक्सीजन प्लांट की व्यवस्था को दुरुस्त करने के ऑर्डर जारी कर दिए गए हैं. इसके साथ ही डॉक्टरों ने लोगों से किसी भी तरह से पैनिक में न आने की सलाह दी है. स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से सैनिटाइजर और मास्क के प्रयोग की अपील की है. नए साल पर लोगों को भीड़ भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचने की सलाह दी गई है. जो लोग पुराने और गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं उन्हें खास तौर पर एहतियात बरतने की हिदायत दी गई है.

छत्तीसगढ़ में कोरोना को लेकर बड़ी खबर
कोरोना के नए वेरिएंट जेएन 1 ने छत्तीसगढ़ के लोगों को डराया
छत्तीसगढ़ में भी कोरोना के नए वेरिएंट जेएन1 का खौफ

नए साल के जश्न में कोरोना जेएन1 वैरिएंट

जांजगीर चांपा: छत्तीसगढ़ नए साल के जश्न पर कोरोना ब्रेक लगा सकता है. क्योंकि बिलासपुर और दुर्ग के बाद अब जांजगीर चांपा में भी कोरोना का पहला केस मिला है. दो दिन पहले एक मरीज की पहचान हुई. उसके बाद से सर्दी खांसी के मरीजों का एंटीजन टेस्ट कराने की सलाह दी गई है. इसके साथ ही आम लोगों को कोरोना से बचाव के लिए मास्क और सैनिटाइजर के उपयोग की हिदायत दी गई है. सबसे ज्यादा खतरा कोरोना के नए वैरिएंट JN1 से है.

कोरोना मरीज को किया गया होम आइसोलेट: कोरोना मरीज को होम आइसोलेट किया गया है. इसके अलावा उसे संबंधित दवाई दी गई है. कोरोना के इस मरीज को दूसरे लोगों से दूरी बनाने की हिदायत दी गई है. हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम मरीज पर निगरानी बनाए हुए है. अभी इस मरीज के आरटीपीसीआर के सैंपल की जांच में स्वास्थ्य विभाग जुट गया है.

आरटीपीसीआर जांच के लिए सैंपल भेजा गया पुणे: कोरोना के नए वैरिएंट जेएन1 की जांच के लिए इस मरीज के सैंपल को पुणे लैब भेजा गया है. मरीज की ट्रैवल हिस्ट्री भी पता की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग कोरोना को लेकर किसी भी तरह की ढिलाई के मूड में नहीं है. कोरोना संक्रमण कि शुरुआत को देखते हुए राज्य सरकार ने भी स्वास्थ्य विभाग को स्पेशल डायरकेश्न जारी किया है.

अस्पतालों के ऑक्सीजन प्लांट को चालू करने की कवायद: जांजगीर चांपा के अस्पतालों में आक्सीजन प्लांट की व्यवस्था को दुरुस्त करने के ऑर्डर जारी कर दिए गए हैं. इसके साथ ही डॉक्टरों ने लोगों से किसी भी तरह से पैनिक में न आने की सलाह दी है. स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से सैनिटाइजर और मास्क के प्रयोग की अपील की है. नए साल पर लोगों को भीड़ भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचने की सलाह दी गई है. जो लोग पुराने और गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं उन्हें खास तौर पर एहतियात बरतने की हिदायत दी गई है.

छत्तीसगढ़ में कोरोना को लेकर बड़ी खबर
कोरोना के नए वेरिएंट जेएन 1 ने छत्तीसगढ़ के लोगों को डराया
छत्तीसगढ़ में भी कोरोना के नए वेरिएंट जेएन1 का खौफ
Last Updated : Dec 30, 2023, 7:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.