जांजगीर चांपा: छत्तीसगढ़ नए साल के जश्न पर कोरोना ब्रेक लगा सकता है. क्योंकि बिलासपुर और दुर्ग के बाद अब जांजगीर चांपा में भी कोरोना का पहला केस मिला है. दो दिन पहले एक मरीज की पहचान हुई. उसके बाद से सर्दी खांसी के मरीजों का एंटीजन टेस्ट कराने की सलाह दी गई है. इसके साथ ही आम लोगों को कोरोना से बचाव के लिए मास्क और सैनिटाइजर के उपयोग की हिदायत दी गई है. सबसे ज्यादा खतरा कोरोना के नए वैरिएंट JN1 से है.
कोरोना मरीज को किया गया होम आइसोलेट: कोरोना मरीज को होम आइसोलेट किया गया है. इसके अलावा उसे संबंधित दवाई दी गई है. कोरोना के इस मरीज को दूसरे लोगों से दूरी बनाने की हिदायत दी गई है. हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम मरीज पर निगरानी बनाए हुए है. अभी इस मरीज के आरटीपीसीआर के सैंपल की जांच में स्वास्थ्य विभाग जुट गया है.
-
10 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की आज पहचान हुई। #ChhattisgarhFightsCorona@ChhattisgarhCMO @vishnudsai @ArunSao3 @vijaysharmacg pic.twitter.com/ePIgw3XaO3
— Health Department CG (@HealthCgGov) December 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">10 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की आज पहचान हुई। #ChhattisgarhFightsCorona@ChhattisgarhCMO @vishnudsai @ArunSao3 @vijaysharmacg pic.twitter.com/ePIgw3XaO3
— Health Department CG (@HealthCgGov) December 29, 202310 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की आज पहचान हुई। #ChhattisgarhFightsCorona@ChhattisgarhCMO @vishnudsai @ArunSao3 @vijaysharmacg pic.twitter.com/ePIgw3XaO3
— Health Department CG (@HealthCgGov) December 29, 2023
आरटीपीसीआर जांच के लिए सैंपल भेजा गया पुणे: कोरोना के नए वैरिएंट जेएन1 की जांच के लिए इस मरीज के सैंपल को पुणे लैब भेजा गया है. मरीज की ट्रैवल हिस्ट्री भी पता की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग कोरोना को लेकर किसी भी तरह की ढिलाई के मूड में नहीं है. कोरोना संक्रमण कि शुरुआत को देखते हुए राज्य सरकार ने भी स्वास्थ्य विभाग को स्पेशल डायरकेश्न जारी किया है.
अस्पतालों के ऑक्सीजन प्लांट को चालू करने की कवायद: जांजगीर चांपा के अस्पतालों में आक्सीजन प्लांट की व्यवस्था को दुरुस्त करने के ऑर्डर जारी कर दिए गए हैं. इसके साथ ही डॉक्टरों ने लोगों से किसी भी तरह से पैनिक में न आने की सलाह दी है. स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से सैनिटाइजर और मास्क के प्रयोग की अपील की है. नए साल पर लोगों को भीड़ भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचने की सलाह दी गई है. जो लोग पुराने और गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं उन्हें खास तौर पर एहतियात बरतने की हिदायत दी गई है.