जांजगीर-चांपा: राष्ट्रीय राजमार्ग 49 (NH-49) में प्रदेश का सबसे बड़ा ओवर ब्रिज का निर्माण चल रहा है. जो कि पिछले 1 साल से अधूरा है. पिछले साल नवनिर्मित ओवर ब्रिज के उद्घाटन के पहले ब्रिज का कुछ हिस्सा धंस गया था. जिसके बाद अब जिलेवासियों को इस ओवर ब्रिज के लिए और इंतजार करना पड़ेगा.
पिछले साल राष्ट्रीय राजमार्ग 49 (NH-49) पर इस ओवर ब्रिज का निर्माण हुआ था, लेकिन उद्घाटन के पहले ही ओवर ब्रिज का कुछ हिस्सा पिछले बरसात में धंस गया था. ब्रिज का निर्माण कार्य पिछले बरसात से लगातार चल रहा है, लेकिन अबतक यह पूरा नहीं हो पाया है. निर्माण कार्य में लगे साइड इंजीनियर ने बताया कि ब्रिज का काम पूरा होने में अभी कम से कम 3 महीने का वक्त और लगेगा.
तय करनी पड़ती है 20 किलोमीटर लंबी दूरी
रायपुर-बिलासपुर-चांपा को जोड़ने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग 49 (NH-49) फोरलेन का निर्माण पिछले साल पूरा हुआ था. ओवर ब्रिज की लंबाई करीब 2.25 किलोमीटर है. ब्रिज गिरने के बाद इसका पुनर्निर्माण शुरू हुआ था. निर्माण कार्य को शुरू हुए 1 साल पूरे हो चुके हैं, लेकिन अबतक निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है. जिसके कारण जांजगीर-चांपा जिले के लोगों को बिलासपुर और राजधानी जाने के लिए 20 किलोमीटर की लंबी दूरी तय करनी पड़ती है. नए फोरलेन बनने से जांजगीर-चांपा जिला मुख्यालय और बिलासपुर की दूरी 20 किलोमीटर लगभग कम हो गई थी. लेकिन गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य से यह सुविधा जिलेवासियों को नहीं मिल पा रही है.
30 प्रतिशत काम ही हुआ है
ओवर ब्रिज के एक तरफ निर्माण कार्य लगभग पूरा होने की कगार पर है. दूसरी तरफ अभी केवल 30 प्रतिशत काम ही हो पाया है. ऐसे में पूरा निर्माण कार्य होने में अभी 3 महीने का समय और लग सकता है.