जांजगीर-चांपा : जिले में सिटी कोतवाली पुलिस ने महिला को व्हाट्सएप से अश्लील फोटो भेजने और धमकी देने वाले आरक्षक नारद ताम्रकर को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद आरोपी आरक्षक को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
पीड़ित महिला ने सिटी कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसके बाद पुलिस ने जुर्म दर्ज किया और आरोपी आरक्षक की गिरफ्तारी हुई.