जांजगीर चांपा: छत्तीसगढ़ कांग्रेस में टिकट वितरण के बाद जांजगीर चांपा से कांग्रेस के बागी नेता रविन्द्र द्विवेदी ने जनता कांग्रेस का दामन थाम लिया है. जिले की हाई प्रोफाइल सीट जांजगीर चाम्पा विधानसभा सीट दिलचस्प बन गया है. रविंद्र द्विवेदी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पर जातिवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है.दरअसल, जांजगीर चांपा सीट में कांग्रेस ने व्यास कश्यप का नाम कांग्रेस से फाइनल किया है.
क्षेत्र से 43 लोगों ने पेश की दावेदारी: जांजगीर चाम्पा विधानसभा से 43 लोगों ने अपनी दावेदारी पेश की थी. लेकिन बीएसपी से कांग्रेस में आए ब्यास कश्यप को टिकट मिलने से कार्यकर्ताओं में नाराजगी है. रविंद्र द्विवेदी ने जोगी कांग्रेस में प्रवेश कर लिया है. उन्होंने इस बार चुनाव लड़ने के लिए 2 सालों से चुनाव की तैयारी करते हुए पार्टी से टिकट मांगा था. हालांकि टिकट नहीं मिलने पर अब जेसीसीजे से चुनाव लड़ने की तैयारी की है.
बता दें कि रविंद्र द्विवेदी ने साल 2008 में जांजगीर चाम्पा विधानसभा में कांग्रेस से बागी होकर बीएसपी से दावेदारी की थी. कांग्रेस के मोती लाल देवांगन और बीजेपी के ब्यास कश्यप के सामने खड़ा कर दिया. दरअसल, विधानसभा चुनाव में टिकट न मिलने से प्रत्याशी लगातार नाराज चल रहे हैं. इस बीच कांग्रेस के कई नेता पार्टी से नाराज चल रहे हैं. कई नेताओं ने बगावत छेड़ दी है. साथ ही कई नेता निर्दलीय चुनाव लड़ने की बात कह रहे हैं.