जांजगीर-चाम्पा: जिला कलेक्टोरेट परिसर में शनिवार को उस वक्त हंगामा मच गया, जब कांग्रेस की पूर्व जिलाध्यक्ष को जांजगीर एसडीपीओ ने कलेक्टोरेट में प्रवेश करने से रोक दिया. एसडीओपी के इस बर्ताव से कांग्रेस की पूर्व जिलाध्यक्ष बिफर गईं और उन्हें जमकर खरी खोटी सुनाई.
दरअसल में शनिवार की दोपहर कांग्रेस की पूर्व जिलाध्यक्ष मंजू सिंह किसी काम के सिलसिले में कलेक्टरेट पहुंची थी. वो जैसे ही अंदर प्रवेश करने वाली थी, तभी जांजगीर एसडीओपी जितेंद्र चंद्राकर ने उन्हें रोक दिया. इस बात को लेकर मंजू सिंह भड़क गई और एसडीओपी को जमकर फटकारा. मंजू सिंह का कहना था कि प्रदेश में जब कांग्रेस की सरकार नहीं थी, तब उन्हें अपमानित किया जाता था तब तक तो ठीक था, लेकिन अब तो प्रदेश में कांग्रेस की सरकार भी है, तो वो इस तरह के बर्ताव को आखिर क्यों बर्दाश्त करें.
वहीं मंजू सिंह ने कहा कि 15 साल तक आप लोगों की मनमानी सहे अब और नहीं सह सकते. हम इतना दूर पैदल आने के लिए कहा और यहां जब पहुंच गए, तो हमें रोक दिया गया. हमसे पीछे आ रहे जोगी कांग्रेस वाले को आगे जाने दिए गया. नियम कानून सबके लिए एक बनाइए.