जांजगीर-चांपा : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के खत्म होते ही पंचायत प्रतिनिधियों और सचिवों के बीच टकराव के मामले सामने आ रहे है. ताजा मामला पामगढ़ के लोहर्सी ग्राम पंचायत का है, जहां पंचायत सचिव नवनिर्वाचित सरपंच को प्रभार देने में एक महीने से आनाकानी कर रहा है. मामले की शिकायत पंचायत प्रतिनिधियों ने पामगढ़ एसडीएम से की है.
लोहर्सी की महिला सरपंच कविता तिवारी ने बताया कि पिछले एक महीने से सचिव पिछले कार्यकाल का लेखा-जोखा और जानकारी नहीं दे रहे हैं. उन्हे सरपंच का कार्यभार देने से आनाकानी कर रहे है. इसकी शिकायत करने महिला सरपंच एसडीएम कार्यालय पहुंची, जहां एसडीएम अनुपम तिवारी ने इस मामले की जांच करने का आदेश जनपद पंचायत सीईओ का दिया है. बता दें कि पिछले पंचवर्षीय कार्यकाल में लोहर्सी गांव में शौचालय निर्माण को लेकर भ्रष्टाचार का मामला समाने आया था. इस मामले की लगातार शिकायत की जा रही थी. इस पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
भ्रष्टाचार का मुद्दा इस क्षेत्र के पंचायत चुनाव का अहम मुद्दा था. इस मामले पर नई पंचायत परिषद ने कड़ाई से जांच किए जाने का मन बना लिया है.