ETV Bharat / state

जांजगीर चांपा: कॉलेज जाते वक्त टैक्टर की टक्कर से छात्र की मौत - डभरा में छात्र को मौत

डभरा कॉलेज जाते समय एक छात्र की ट्रैक्टर के टक्कर से मौके पर ही मौत हो गई.

college students painful death on the spot
जबरदस्त टक्कर में युवक की मौके पर मौत
author img

By

Published : Dec 5, 2019, 4:35 PM IST

Updated : Dec 5, 2019, 5:31 PM IST

जांजगीर चांपा: नावापारा से डभरा कॉलेज जाते समय एक बाइक सवार छात्र की ट्रैक्टर से टक्कर हो गई, जिसमें बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. मामला डभरा थाना क्षेत्र का है.

कॉलेज जाते वक्त टैक्टर की टक्कर से छात्र की मौत

घटना से गुस्साए छात्रों ने शराब भट्टी बंद करने को लेकर सड़क जाम किया गया. इसके कारण डभरा,चन्द्रपुर, हसौद खरसिया मार्ग 3 घंटे तक बंद रहा.

पढ़ें- जांजगीर-चांपा: खनिज विभाग ने 172 प्रकरण में वसूले 15 लाख रुपये का जुर्माना

यह घटना डभरा घोघरी रोड के कॉलेज मोड पर गुरुवार को घटी. कॉलेज आ रहे छात्र की ट्रैक्टर से टक्कर होने के बाद मौके पर ही मौत हो गई. मृतक दिलेश्वर साहू नवापारा मालखरौदा का निवासी था.

जांजगीर चांपा: नावापारा से डभरा कॉलेज जाते समय एक बाइक सवार छात्र की ट्रैक्टर से टक्कर हो गई, जिसमें बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. मामला डभरा थाना क्षेत्र का है.

कॉलेज जाते वक्त टैक्टर की टक्कर से छात्र की मौत

घटना से गुस्साए छात्रों ने शराब भट्टी बंद करने को लेकर सड़क जाम किया गया. इसके कारण डभरा,चन्द्रपुर, हसौद खरसिया मार्ग 3 घंटे तक बंद रहा.

पढ़ें- जांजगीर-चांपा: खनिज विभाग ने 172 प्रकरण में वसूले 15 लाख रुपये का जुर्माना

यह घटना डभरा घोघरी रोड के कॉलेज मोड पर गुरुवार को घटी. कॉलेज आ रहे छात्र की ट्रैक्टर से टक्कर होने के बाद मौके पर ही मौत हो गई. मृतक दिलेश्वर साहू नवापारा मालखरौदा का निवासी था.

Intro:ब्रेकिंग न्यूज डभरा ,,,

नावापारा से डभरा कालेज आते समय मोटरसाइकिल सवार कॊ ट्रेक्टर ने ठोका ,,,

डभरा घोघरी रोड के कालेज मोड की घटना ,,,,
घटना करीब सुबह 11 बजे 12 बजे बीच की घटना
कालेज आ रहे छात्र का मौके पर ही मौत ,,,,

कालेज छात्रो ने किया सडक जाम ,,,

मृतक दिलेश्वर साहू उम्र 20 वर्ष नवापारा (मालखरौदा) निवासी

मामला डभरा थाना क्षेत्र का ,मौके पर डभरा पुलिस तैनात,,,, डभरा से चन्द्रपुर हसौद खरसिया मार्ग 3 घंटे बन्द रहाBody:तटConclusion:यय
Last Updated : Dec 5, 2019, 5:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.