जांजगीर चांपा: शहर के चौक चौराहों पर अलाव व्यवस्था के निरीक्षण के दौरान जांजगीर कलेक्टर ने रेलवे स्टेशन परिसर में जरूरतमंद लोगों को कंबल का वितरण किया. Collector and SP reviewed arrangement of bonfire कलेक्टर और जांजगीर एसपी के संयुक्त निरीक्षण के दौरान कचहरी चौक में विधानसभा नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने भी चौक में बैठ कर अलाव का लुफ्त उठाया. janjgir news
कलेक्टर और एसपी ने देर रात तक किया निरीक्षण: जांजगीर कलेक्टर और एसपी ने जिले के विभिन्न स्थलों पर उपलब्ध कराए गए अलाव व्यवस्था का देर रात तक निरीक्षण किया. arrangement of bonfire for relief cold in janjgir इस दौरान नियमित रूप से अलाव जलाने की व्यवस्था के लिए जलाऊ लकड़ी की व्यवस्था कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए. जिला मुख्यालय में रैन बसेरा नहीं होने पर आपात स्थिति से निपटने अस्थाई रूप से सामुदायिक भवन में आवश्यक तैयारी रखने के निर्देश कलेक्टर ने दिए. उन्होंने शीतलहर से बचने के लिए लोगों को अनावश्यक घर से बाहर ना निकलने अपील की.
यह भी पढ़ें: जांजगीर चांपा में दिखा अन्न दान के महापर्व छेरछेरा का उत्साह
जरूरतमंद लोगों को ठंड से बचाने की अपील: कलेक्टर ने समाज सेवी संस्थान और एनजीओ से जरूरतमंद लोगों को ठंड से बचाने में मदद करने अपील की. झुग्गी झोपड़ी और शहर के अन्य क्षेत्रों में रहने वाले आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए गर्म कपड़े, कंबल आदि दान करने का बात कही. साथ ही इच्छुक लोगों को भी इसके लिए प्रोत्साहित करने की अपील की है. अलाव जलने से लोगों को ठंड से बचाव में काफी राहत मिल रही है.
बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें: जांजगीर कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने आमजनों से अपील किया कि "बदलते मौसम में थोड़ी सावधानी बरतते हुए अपने और परिजनों की सेहत का ध्यान रखें." उन्होंने बुजुर्गों और बच्चों के स्वास्थ्य का खास तौर पर ख्याल रखने की सलाह दी है.
नेता प्रतिपक्ष कलेक्टर और एसपी ने की चर्चा: जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियो ने देर रात तक नगर की व्यवस्था देखी. जिसके बाद सभी कचहरी चौक में बैठ कर अलाव का लाभ उठाने बैठे थे. तभी नेता प्रतिपक्ष ने लोगों को भीड़ देख कर कचहरी चौक में अपनी गाडी रुकवाई और अधिकारियों के बीच पहुंच कर अलाव के इंतजाम के लिए उन्हें बधाई दी. नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा "ठंड के सितम से गरीब बेसहारा लोगों के बचाव के लिए सामाजिक संगठनों को भी आगे आने आना चाहिए".
नगर पालिका ने किया अलाव का इंतजाम: जांजगीर रेलवे स्टेशन, नेता जी चौक, कचहरी चौक, बस स्टैंड, बीटीआई चौंक के साथ बस्ती क्षेत्र मे भी अलावा का इंतजाम किया है. इस इंतजाम का निरीक्षण करने कलेक्टर और एसपी ने देर रात तक नगर मे भ्रमण करते रहे. कलेक्टर ने कहा कि "अचानक ठंड बढ़ने से जान जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. ठंड से निपटने के लिए अलाव की व्यवस्था की गई है. सामाजिक संगठनों सें भी वस्त्र दान करने की अपील की गई है."